Vastu tips for statue of owl | वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को घर और कार्यस्थल में रखना बहुत शुभ माना गया है जिससे कि इन स्थानों पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनी रहें इन्हीं में से एक हैं उल्लू की मूर्ति. हिंदू धर्म में केवल देवी – देवताओं की नहीं बल्कि उनके वाहनों की भी पूजा किया जाता हैं जैसे कि भगवान शिव के साथ नंदी की, भगवान गणेश के साथ उनके वाहन मूषक, दुर्गा माँ के साथ उनका वाहन सिंह तो वहीं माता लक्ष्मी के साथ उनका वाहन उल्लू की भी पूजा की जाती हैं लेकिन हिंदू धर्म में उल्लू एक ऐसा पक्षी हैं जिसको लेकर अलग – अलग मान्यताएं और अंधविश्वास है कि उल्लू शुभ और अशुभ दोनों प्रकार से माना जाता है किंतु वास्तु शास्त्र में उल्लू को बहुत ही शुभ माना गया है ऐसी मान्यता है कि उल्लू की मूर्ति या फिर फोटो को घर और कार्यस्थल में रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं लेकिन यह तभी हो सकता है जब घर व कार्यस्थल में उल्लू की मूर्ति या फोटो को वास्तु के अनुसार सही दिशा और नियमों के साथ रखा जाए.
Vastu tips for statue of owl | वास्तु के अनुसार उल्लू की मूर्ति को रखने के नियम :
1) घर में उल्लू की मूर्ति को रखने की दिशा और नियम :
वास्तु शास्त्र के अनुसार उल्लू को घर की उत्तर दिशा में रखनी चाहिए वैसे तो इसे किसी भी कमरों में रखा जा सकता है लेकिन इसके लिए लिविंग रूम, पूजा घर या फिर स्टडी रूम बेहतर माना गया है मान्यता है कि जहां भी उल्लू की मूर्ति या तस्वीर को रखा जाता हैं वहां पर सकारात्मकता का अनुभव होने के साथ ही यह घर को बुरी नजर से बचाता हैं इसके अलावा उल्लू की मूर्ति को घर में रखने से घर पर खुशहाली और सुख समृद्धि का आगमन होता हैं. उल्लू को घर को ऐसी जगह भी रखा जा सकता है जहां से उल्लू की नजर घर के कोने कोने पर हो लेकिन अगर उल्लू की नजर दरवाजे की ओर हो तो इसे बहुत शुभ माना जाता है मान्यता है कि इससे घर में खुशियां आती हैं लेकिन वहीं अगर उल्लू की मूर्ति को पूरी फैमिली वाली फोटो के साथ रखना शुभ माना जाता है मान्यता है कि इससे पारिवारिक रिश्ते में मधुरता आने के साथ ही रिश्ते भी मजबूत होते हैं.
2) कार्यस्थल में उल्लू की मूर्ति को रखने की दिशा और नियम :
वास्तु शास्त्र के अनुसार उल्लू को कार्यस्थल या दफ्तर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि इससे माता लक्ष्मी की कृपा मिलने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. उल्लू की मूर्ति को कार्यस्थल या फिर ऑफिस में ऐसी चीज के पास रखें जिसका संबंध कार्य या फिर व्यवसाय से जुड़ा है जैसे कि काउंटर, अकाउंट्स बुक और कार्य करने के स्थान के पास रखना चाहिए लेकिन इस बात का सदैव ध्यान रखना चाहिए कि उल्लू की मूर्ति को हमेशा अपने दाहिने और ही रखना चाहिए मान्यता है कि इससे कार्य में आने वाली सभी बढ़ाये दूर होने के साथ ही आर्थिक विकास होने से तरक्की होती हैं.
Significance of Owl Statue | उल्लू की मूर्ति का महत्व :
उल्लू को ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माने जाने के साथ ही यह एक पवित्र पक्षी भी माना जाता हैं. वास्तु के अनुसार घर में उल्लू की मूर्ति को रखना बहुत शुभ होता है मान्यता है कि इसे घर में सही दिशा में रखने से सौभाग्य मिलने के साथ ही धन में भी बढ़ोतरी होती हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य वास्तु शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) उल्लू किस देवी – देवता का वाहन होता हैं ?
धन की देवी लक्ष्मी.
2) घर में उल्लू की मूर्ति को किस दिशा में रखनी चाहिए ?
उत्तर दिशा.
3) दफ्तर में उल्लू की मूर्ति को कहां रखना चाहिए ?
दाहिने ओर.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.