Vastu Tips for Tulsi Plant | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे को तुलसी माता के रूप में पूजनीय मानी गई हैं और पौराणिक कथाओं के आधार पर तुलसी को भगवान विष्णु की प्रिय भी मानी गयी है यही वजह है कि तुलसी पत्ते के बगैर भगवान विष्णु की पूजा पूरी नहीं होती हैं इसलिए तुलसी के पौधे हर घरों में पाई जाती हैं. तुलसी के पौधे को हमेशा अच्छे से देखभाल करनी चाहिए और इसके अलावा तुलसी पौधे के पास कुछ चीजों को रखने से परहेज करना चाहिए नहीं तो तुलसी माँ और भगवान विष्णु की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.
Vastu Tips for Tulsi Plant | तुलसी पौधे के पास किन चीजों को नहीं रखना चाहिए
1) झाडू –
धार्मिक मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी के बारे में कहा गया है कि अगर शाम के समय घर में झाडू लगाया जाए तो माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं इसके अलावा अगर झाड़ू का अपमान किया जाय तो भी माँ लक्ष्मी रूठ जाती हैं लेकिन झाडू को तुलसी के पौधे के सामने भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि कहा जाता हैं अगर ऐसा किया जाए तो घर आर्थिक संकट और कष्टों का सामना करना पड़ता हैं.
2) कांटे –
तुलसी के पौधे में कांटे नहीं होते हैं क्योंकि तुलसी का पौधा शीतल (सौम्य) होता हैं यही कारण हैं कि तुलसी के पौधे के आसपास या फिर नजदीक में कोई भी काँटे वाला पौधा नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में माना गया है कि अगर तुलसी पौधे के आसपास काटें वाला पौधा या फिर काँटे को रखा जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती हैं और जीवन में कठिनाइयां आने का भय रहता है.
3) कूड़ादान –
तुलसी पौधे के पास कभी भी कूड़ा करकट या फिर कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए अगर ऐसा किया जाए तो तुलसी माता के साथ साथ भगवान विष्णु भी क्रोधित हो सकते हैं. जो भी तुलसी पौधे के पास कूड़ादान रखते है उन पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती हैं इसलिए तुलसी पौधे की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
4) चप्पल-जूते –
तुलसी पौधे के आसपास कभी भी चप्पल जूते चाहें चप्पल जूते नये हो, साफ हो या फिर गंदे हो नहीं रखना चाहिए क्योंकि अगर तुलसी पौधे के पास चप्पल जूते रखा जाए तो इससे तुलसी माता का अपमान होता है जिसके कारण घर में दरिद्रता आएगी और सुख समृद्धि की हानि होगी.
FAQ – सामान्य प्रश्न
तुलसी के पौधे को किस भगवान का प्रिय माना गया है ?
भगवान विष्णु
तुलसी पौधे के पास किन चीजों को नहीं रखना चाहिए ?
झाडू, कांटे, कूड़ादान, चप्पल-जूते
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.