Budhwa Mangal 2023 | जानें इस बुढ़वा मंगल 2023 के खास दिन हनुमानजी को कैसे प्रसन्न करें और जानें बुढ़वा मंगल के इतिहास को

Budhwa Mangal 2023

Budhwa Mangal 2023 | बुढ़वा मंगल का विशेष महत्व हैं, हर साल बुढ़वा मंगल ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार को मनाया जाता हैं. बुढ़वा मंगल के दिन हनुमानजी के वृद्धि स्वरूप की पूजा की जाती हैं इसलिए इसे बुढ़वा मंगल कहा जाता हैं इसे बड़ा मंगलवार के नाम से भी जाना जाता हैं. वैसे तो ज्येष्ठ मास में पड़ने वाली सभी मंगलवार को बड़ा मंगलवार या बुढ़वा मंगल कहा जाता हैं और इस साल बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगलवार 9 मई 2023 को हैं. मान्यता है कि बुढ़वा मंगल के दिन हनुमानजी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति पर उनकी कृपा शीघ्र होती और व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती हैं.

Budhwa Mangal 2023 | बुढ़वा मंगल के दिन हनुमानजी को कैसे प्रसन्न करे

1) मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा और हनुमान मंत्र का (ॐ हं हनुमते नमः) जाप करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं जिसमें रोग दोष से मुक्ति मिलती हैं और इसके अलावा इस दिन बजरंग बाण व सुंदरकांड का पाठ करने से भक्तों को हनुमानजी की विशेष कृपा पाने के साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

2) पीपल के 11 या फिर 21 पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित करने से आर्थिक तंगी दूर होकर लाभ की प्राप्ति होती हैं.

3) हनुमानजी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाने से बजरंगबलि सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

4) तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर हनुमानजी को अर्पित करे ऐसा करने से संकटमोचन जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी विपदा दूर करते हैं.

5) हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाना और चमेली के तेल अर्पित करना शुभ होता हैं इससे सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता हैं.

6) मंगलवार के दिन नारियल को लेकर इसे अपने सिर से 7(साथ) बार घुमाकर हनुमानजी के सामने फोड़ दे इससे घर की सारी विपत्तियां दूर हो जाती हैं.

Budhwa Mangal 2023 | बुढ़वा मंगल का इतिहास

1) रामायण कथा के अनुसार जब हनुमानजी माता सीता को खोजते हुए जब लंका पहुंचे तो वहां रावण ने हनुमानजी को वानर कहकर उनका मज़ाक उड़ाया तब हनुमानजी ने लंका को अपनी पूंछ से जलाकर रावण का घमंड चकनाचूर कर दिया.

2) बुढ़वा मंगल को लेकर मान्यता हैं कि एक बार जब भीम को अपनी शक्तियों का बहुत घमंड हो गया तब हनुमानजी बूढ़े वानर का रूप लेकर भीम को  परास्त करके सबक सिखाया तभी से इस दिन को बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता हैं. 


FAQ – सामान्य प्रश्न

इस साल 2023 को बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal) कब हैं ?

9 मई 2023

बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal) को और किस नाम से भी जाना जाता है ?

बड़ा मंगलवार

बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal) में किनकी पूजा होती है ?

हनुमान जी

हनुमानजी को भोग में क्या चढ़ाना चाहिए ?

बूंदी के लड्डू, गुड़ – चना


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.