Ganga Dussehra 2023 | साल 2023 में गंगा दशहरा पर्व कब है? तिथि, पूजा विधि, महत्व और जानेंगे गंगा दशहरा के दिन क्या करना चाहिए.

Ganga Dussehra

Ganga Dussehra 2023 | हिन्दू धर्म में गंगा दशहरा का बहुत महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन धरती पर गंगा माँ का अवतरण हुआ था हिन्दू पंचाग के अनुसार यह पर्व ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता हैं. गंगा दशहरा के दिन गंगा माँ की विधि विधान से पूजा पूरी श्रद्धा से करने से गंगा माँ भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती हैं. मान्यता है कि इस विशेष दिन यानी कि गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से  रिद्धि – सिद्धि ,यश -सम्मान की प्राप्ति होती हैं और व्यक्ति के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे अक्षय फल की प्राप्ति होती हैं इसके साथ ही इस दिन दान का भी विशेष खास महत्व है.

Ganga Dussehra 2023 | गंगा दशहरा की तिथि, पूजा विधि, महत्व

* गंगा दशहरा 2023 तिथि :

हिन्दू पंचाग के अनुसार ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत होगी 29 मई 2023 दिन सोमवार को 11बजकर 49 मिनट से और इस तिथि का समापन होगा 30 मई 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 01 बजकर 07 मिनट पर. उदया तिथि 30 मई मंगलवार को हैं इसलिए इसी दिन यानी कि 30 मई 2023 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.

* गंगा दशहरा पूजा विधि :

गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने की परंपरा है इसलिए इस दिन गंगा में डुबकी लगाना चाहिए.गंगा नदी के अलावा आस पास के किसी अन्य नदी या तालाब में भी स्नान किया जा सकता है. स्नान के समय  “” गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती, नर्मदे सिंधु कावेरी जले अस्मिन सन्निधिम कुरु”” इस मंत्र का जाप ज़रूर करना चाहिए. अगर इस दिन गंगा या फिर कोई भी अन्य नदी में स्नान करने का संयोग नहीं हो रहा है तो घर पर ही स्नान के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करना चाहिए.

* गंगा दशहरा 2023 महत्व :

1) पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में डुबकी लगाने से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती हैं.

2) गंगा दशहरा के दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा का बहुत महत्व है खासकर इस दिन सारे गंगा मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता हैं और मोक्षदायिनी गंगा का पूजन अर्चना की जाती हैं.

3) गंगा दशहरा पर्व के दिन गंगा नदी में स्नान करने से 10 (दस) प्रकार के विकारों का नाश हो जाता हैं.

Ganga Dussehra 2023 | गंगा दशहरा के दिन किए जाने वाले उपाय :

1) नौकरी में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय – गंगा दशहरा के दिन एक मिट्टी का घड़ा लेकर उसमें गंगा जल की कुछ बूंदे के साथ शक्कर डालकर पानी भरकर गरीबों को दान कर दें ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधा दूर हो जाती हैं.

2) कर्ज से मुक्ति पाने के लिए – कर्ज से छुटकारा पाने के लिए गंगा दशहरा के दिन अपनी लंबाई के नाप का काला धागा लेकर उसे एक नारियल में बांधते हुए अपने आराध्य दे प्रार्थना करने के बाद शाम के समय बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें इस उपाय को करने से कर्ज से।मुक्ति मिल जायेगी.

3) धन प्राप्ति के लिए – गंगा दशहरा के दिन स्नान करने के बाद किसी शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर गंगा जल से अभिषेक करें और अभिषेक से किया जल लेकर पूरे घर में छिड़क दें इससे नकारात्मकता दूर होगी और घर में धन का आगमन होने लगेगा.

4) करियर में तरक्की के लिए – गंगा दशहरा के दिन स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल लेने के बाद उस जल में सिंदूर और अक्षत डालकर सूर्य देव को अर्ध्य दे लेकिन अर्ध्य देते समय सूर्य मंत्र “”ॐ सूर्याय नमः”” मंत्र का उच्चारण ज़रूर करे इस उपाय से करियर से जुड़ी हर समस्या दूर होगी और तरक्की भी होगी.

5)व्यापार में हो रही समस्या दूर करने के लिए – व्यापार में अगर समस्याएं आ रही हो तो गंगा दशहरा के दिन कागज पर गंगा स्त्रोत लिखकर उस कागज को किसी पीपल के वृक्ष के नीचे गाड़ देना चाहिए इस उपाय को करने से व्यापार में आ रही समस्याएँ दूर हो जायेगी.


FAQ – सामान्य प्रश्न

गंगा दशहरा पर्व कब मनाया जाता हैं ?

ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को

गंगा दशहरा पर्व 2023 कब हैं ?

30 मई 2023 दिन मंगलवार को

गंगा दशहरा में किस भगवान की पूजा करनी चाहिए?

भगवान विष्णु और भगवान शंकर की

सूर्य देव को अर्ध्य देते समय किस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए?

ॐ सूर्याय नमः 


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.