Why does Mata Lakshmi keep pressing the feet of Lord Vishnu? आखिर क्यों भगवान विष्णु के पैर दबाती रहती हैं माता लक्ष्मी ? जानेंगे इस रहस्य को…

Why does Mata Lakshmi keep pressing the feet of Lord Vishnu?

Mata Lakshmi – Lord Vishnu | धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार कहा गया है तो वहीं माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता हैं. माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) एक दूसरे के पूरक कहे जाते है और अगर किसी को इन दोनों की कृपा मिल जाए तो उसका जीवन धन्य हो जाता हैं. अक्सर जब भी हम भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की फोटो देखते हैं तो उसमें माँ लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर दबाती हुई दिखती हैं इसका जिक्र धार्मिक ग्रन्थों में भी मिलता हैं कि बैकुंठ में माता लक्ष्मी हमेशा श्रीहरि विष्णु भगवान के पैरों के पास बैठती हैं और उनका पैर दबाती रहती हैं.

Why does Mata Lakshmi keep pressing the feet of Lord Vishnu?

तो जानते हैं कि माँ लक्ष्मी आखिर क्यों भगवान विष्णु के पैर दबाती रहती हैं इसके पीछे की पौराणिक कथा को :

एक बार नारदजी श्रीहरि विष्णु भगवान से मिलने बैकुंठ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हमेशा की तरह माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर को दबा रही होती हैं तब नारदजी ने खुद माँ लक्ष्मी से ये रहस्य से जुड़ी सवाल को पूछा वो हमेशा श्रीहरि विष्णु के पैर क्यों दबाती रहती हैं,इस पर माँ लक्ष्मी ने इस रहस्य को स्वयं बताया कि वो भगवान विष्णु के पैरों के पास बैठकर उनका पैर क्यों दबाती रहती हैं ?

माँ लक्ष्मी (Mata Lakshmi) ने नारदजी को बताया कि ग्रहों का प्रभाव सभी पर होता हैं इससे कोई बच नहीं पाता है, चाहे वो भगवान ही क्यों ना हों. माँ लक्ष्मी ने आगे बताया कि महिलाओं के हाथ में देवगुरु रहते हैं लेकिन पुरुषों के पैर में दैत्यगुरु शुक्राचार्य निवास करते हैं और अगर कोई महिला किसी पुरूष के पैर दबाती हैं तो देव और दानव का मिलन होता हैं. माँ लक्ष्मी आगे बताया कि वो भगवान विष्णु के पैरों को इसलिए दबाती रहती हैं जिससे कि देव – दानव का मिलन हो जिसके फलस्वरूप धनलाभ होता है और इसके अलावा ऐसा करने से शुभता का संचार होता हैं. यहीं वजह है कि जब भी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की फ़ोटो देखने पर उसमें माँ लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैरों के पास बैठती हैं और पैर को दबाती रहती हैं.

उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही और भी हिंदू पौराणिक कथा से जुड़े रहस्य को जानने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


FAQ – सामान्य प्रश्न

सृष्टि का पालनहार किसे कहा जाता हैं ?

भगवान विष्णु

महिलाओं के हाथ में कौन रहते हैं ?

देवगुरु

पुरुषों के पैर में कौन निवास करते हैं ?

दैत्यगुरु शुक्राचार्य. 


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.