Navratri 2023 | कब से शुरू हो रही हैं 2023 में शारदीय नवरात्रि, जानेंगे तिथि और घट स्थापना के शुभ मुहूर्त को और साथ में ये भी जानेंगे किस तिथि में किस देवी माँ की पूजा की जायेगी.

Navratri 2023 | हिन्दू धर्म में कई सारे पर्व और त्यौहार मनाए जाते हैं जिसका अलग अलग महत्व और अर्थ होता हैं इन्हीं त्यौहारों में से एक त्यौहार है नवरात्रि या नवरात्र का त्यौहार जोकि देवी शक्ति दुर्गा  और उनके नौ रूपों को समर्पित हैं. यहां नवरात्रि का अर्थ है “नौ विशेष रात्रि” और रात्रि शब्द सिद्धि का प्रतीक हैं माना जाता है कि नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों – महालक्ष्मी महासरस्वती व महाकाली और दुर्गा माँ के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं जिसे “नवदुर्गा” कहते हैं. हिन्दू पंचाग के अनुसार शारदीय नवरात्रि पितृ पक्ष के समापन के बाद शुरू होते हैं यानि कि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती हैं.

Navratri 2023 | जानते हैं शारदीय नवरात्रि की तिथि और घट स्थापना के शुभ मुहूर्त को :

इस साल 2023 में शारदीय नवरात्रि शुरुआत होगी 15 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू होगी और 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को समापन होगा. इस साल 2023 की नवरात्रि पूरे नौ दिनों की पड़ रही हैं. माँ दुर्गा के नौ रूपों की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की जाता हैं और अंत में दशमी तिथि के दिन को दशहरा के रूप में मनाया जाता हैं.

Navratri 2023 | घटस्थापना के शुभ मुहूर्त को :

घटस्थापना मुहूर्त हैं 15 अक्टूबर सुबह 08 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 15 मिनट तक और दोपहर  11 बजकर 21 तक. इस बार शारदीय नवरात्रि रविवार के दिन पड़ रही हैं जो सर्वार्थसिद्ध योग बने रहेंगे. अगर किसी कारणवश घटस्थापना शुभ मुहूर्त में घट स्थापना नहीं कर पाए तो पूरे दिन किसी भी समय कलश स्थापित किया जा सकता है इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता हैं क्योंकि नवरात्र के आरंभ से ही अच्छा समय शुरू हो जाता हैं.

Navratri 2023 | अब जानते हैं शरद नवरात्रि 2023 में नौ देवियों की पूजा तिथियां :

1) 15 अक्टूबर 2023 (रविवार) पहला दिन

प्रतिपदा घटस्थापना की जाती हैं. इस दिन माता शैलपुत्री माँ की पूजा की जाती हैं.

2) 16 अक्टूबर 2023 (सोमवार) दूसरा दिन –

इस दिन माँ ब्रह्मचारिणी माता की पूजा की जाती हैं. मान्यता है कि माँ ब्रह्मचारिणी जब पति के रूप में भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या कर रही थी तो माँ दुर्गा ने उन्हें अपार पवित्रता और सतीत्व अर्जित किया और इसी कारण से ये ब्रह्मचारिणी कहलाई गई.

3) 17 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) तीसरा दिन –

नवरात्र के इस दिन माँ चंद्रघंटा माता की पूजा की जाती हैं मान्यता है कि यह दुर्गा का उग्र रूप है जिसमें इन्होंने अपने दस हाथों में आठ शस्त्रों को धारण किया है सिंह पर सवार होने के कारण ये “धर्मा ” कहलाई और चंद्रघंटा के नाम से जानी गई.

4) 18 अक्टूबर 2023 (बुधवार) चौथा दिन –

नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा माता की पूजा की जाती हैं माना जाता है कि कुष्मांडा माता का नाम बतलाता हैं कि उन्होंने इस ब्रह्मांड की उत्पत्ति की है और वे सूर्य के रूप सभी के बीच में मौजूद हैं.

5) 19 अक्टूबर 2023 (गुरुवार) पांचवा दिन –

नवरात्रि के पांचवे दिनमाता स्कंदमाता की पूजा व आराधना की जाती हैं मान्यता है कि स्कंदमाता शेर पर विराजमान हैं और इनकी गोद में पुत्र कार्तिकेय बैठे हैं कहा जाता हैं कि स्कंदमाता के इस स्वरूप को ध्यान में रखकर पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती हैं.

6) 20 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार ) छठां दिन –

नवरात्रि के छठवें दिन देवी माँ के जिस रूप की पूजा आराधना की जाती वो रूप माता कात्यायनी कहलाती हैं मान्यता है कि माँ दुर्गा के इस रूप उत्पत्ति  महिषासुर राक्षस का वध करने के लिए हुआ था.

7) 21 अक्टूबर 2023 (शनिवार) सातवां दिन –

नवरात्रि के सातवें दिन कालरात्रि माता की पूजा अर्चना की जाती है मान्यता है कि दुर्गा माँ का ये रूप भयंकर रूप वाली हैं जिसकी चार भुजाएं, तीन आंखे, मुँह खुला और गधे पर सवार श्याम रंग वाली ये देवी माँ अपने भक्तों को अभय और सारे कष्टों से मुक्त होने का आशीर्वाद देती हैं.

8) 22 अक्टूबर 2023 (रविवार) आठवां दिन –

नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी माता की पूजा आराधना की जाती हैं इस रूप के बारे में कहा जाता हैं कि ये तब तक श्याम रंग की ही रही जब तक भगवान शिव ने उनकी कठिन तपस्या से प्रसन्न नहीं हुए और गंगा जल से उनकी शुद्धि नहीं किया.

9) 23 अक्टूबर 2023 (सोमवार) नौंवा दिन –

नवरात्रि के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री माता की जाती हैं.माना गया है कि इनका नाम इनके महत्व को स्वंय दर्शाता है यहां सिद्धि का अर्थ “अलौकिक शक्तियां” और दात्री मतलब “देना” होता हैं ओर इसी दिन नवरात्रि का पारण भी होता है.

10) 24 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) दशमी –

दुर्गा माँ विसर्जन या माता रानी की विदाई और इसी दिन विजयादशमी यानि कि दशहरा.

उम्मीद है आपको शारदीय नवरात्रि से जुड़ी लेख पसंद आया होगा इसे अपने परिजनों और दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.


 FAQ – सामान्य प्रश्न

हिन्दू पंचाग के अनुसार शारदीय नवरात्रि कब आता है ?

अश्विन माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को

इस साल 2023 में शारदीय नवरात्रि कब से कब तक हैं ?

15 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक.

दुर्गा माँ के किस रूप ने महिषासुर राक्षस का वध किया हैं ?

माता कात्यायनी

किस माता ने ब्रह्मांड की उत्पत्ति किया था ?

कुष्मांडा माता.

स्कन्दमाता के पुत्र का क्या नाम है ?

कार्तिकेय. 


अस्वीकरण (Disclaimer) :  यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.