Maa Laxmi | हिन्दू धर्म में शुक्रवार का दिन सभी देवी को समर्पित हैं. धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा भी शुक्रवार के दिन विशेष रूप से की जाती है. माँ की उपासना से घर में बरक़त होती है साथ ही घर में किसी सुख-सुविधा का अभाव नहीं रहता लेकिन क्या आप माँ लक्ष्मी से जुड़े कुछ रहस्यों के बारे जानते है? आइये जानते हैं माँ लक्ष्मी के अद्भुत रहस्यों के बारे में.
Maa Laxmi | मां लक्ष्मी से जुड़े रहस्य
1. माँ के साथ हाथी क्यों रहते हैं
वैसे तो माँ लक्ष्मी का वाहन उल्लू है लेकिन कई मूर्तियों में हाथी भी साथ होता में होता हैं. शास्त्रों के मुताबिक माँ लक्ष्मी का यह स्वरूप गज लक्ष्मी का है. माँ के साथ हाथी का होना जल और जीवन दोनों को दर्शाता हैं मान्यता हैं कि लक्ष्मी जी का संबंध जल से हैं जो कि जीवन और कृषि का आधार है वहीं हाथी वर्षा का प्रतीक माना गया हैं इसलिए माँ लक्ष्मी के साथ हमेशा हाथी ही रहते हैं.
2. सूड़ से जल बरसता हाथी
कई मूर्तियों में हाथी अपनी सूड़ से जल की बारिश कर रहे होते है ऐसे में हाथी अन्न ,धन और समृद्धि को दर्शाता हैं. माँ लक्ष्मी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं मान्यता है कि देवी लक्ष्मी के इस स्वरूप की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
3. लक्ष्मी जी का वाहन
आमतौर पर लोगों को पता हैं कि माँ लक्ष्मी का वाहन उल्लू है लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इनका वाहन हाथी भी है.
4. माँ लक्ष्मी जी की बड़ी बहन है अलक्ष्मी
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार माँ लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी हैं जो हमेशा माँ के साथ रहती है. ऐसी मान्यता है कि जहां लक्ष्मी जी का वास होता है वहाँ धन होता है लेकिन सुख और शांति नहीं रहती है इसलिए माँ लक्ष्मी के साथ विष्णुजी की पूजा भी करनी चाहिए कहते है कि जहां विष्णुजी होते है वहां अलक्ष्मी नही आती.
5. माँ लक्ष्मी का नाम है कमला
माँ लक्ष्मी को कमला के नाम से भी जाना जाता है. माँ हमेशा कमल के आसन पर विराजमान रहती है मान्यता है कि माँ लक्ष्मी का जन्म समुद्र मँथन के दौरान हुआ था इशलिये उन्हें कमल प्रिय हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.