Akshaya Tritiya | वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता हैं. अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना (gold), चांदी, आभूषण, वाहन, मकान, दुकान, फ्लैट आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता हैं. इस दिन आभूषण खरीद कर धारण करने पर अकाल मृत्यु का खतरा टल होता हैं इसके अलावा इस दिन दान पूर्ण करना और स्नान करने का काफी महत्व होता हैं इससे पुण्य की प्राप्ति होती हैं और संकट टलते हैं.
Akshaya Tritiya | क्यों अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना चाहिए :
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी इस तिथि में जो भी शुभ कार्य किया जाता हैं उसका चार गुना फल अक्षय रहता है इसमें कभी भी कोई कमी नही होती हैं. अक्षय तृतीया के दिन सोना (gold) इसलिए खरीदा जाता हैं क्योंकि सोना व आभूषण को माता लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप माना जाता हैं अर्थात जिस पर माता लक्ष्मी की कृपा होती हैं उसके पास धन संपत्ति होती है इस दिन सोना, चांदी या फिर कोई भी कीमती चीजों को खरीद कर घर में धन लक्ष्मी को लाते हैं जिससे इस दिन प्राप्त धन अक्षय रहें उसमें कभी भी कमी नहीं होती साथ ही इस शुभ दिन सोना खरीद कर धारण करने से अकाल मृत्यु नहीं होती हैं यही कारण है कि अक्षय तृतीया पर सोना या फिर प्रॉपर्टी खरीदना चाहिए.
Akshaya Tritiya | अक्षय तृतीया के दिन सोने के अलावा और क्या क्या खरीदना चाहिए
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ होता हैं अगर सोना नहीं खरीद सकते हैं तो निराश नहीं होना चाहिए बल्कि सोने के अलावा इन चीजों को घर में लाकर माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं:
1) कौड़ी –
अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी के प्रिय कौड़ी को खरीदकर उनके चरणों में अर्पित करके माँ लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने के बाद कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखना चाहिए.
2) कछुए की मूर्ति –
अक्षय तृतीया पर पारद या फिर स्फटिक का कछुए की मूर्ति को लाकर ईशान कोण में स्थापित करना चाहिए जिससे कि घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
3) जौ –
अक्षय तृतीया के दिन अगर सोना नहीं खरीद सकते हैं तो इस दिन जौ खरीदना चाहिए क्योंकि जौ खरीदने से भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती हैं जिससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और घर धन धान्य से भरा रहता है.
4) कपास –
कपास यानि कि सफेद सोना क्योंकि रूई को सफेद सोना कहा जाता है. अक्षय तृतीया के दिन कपास को भी खरीद सकते हैं.
5) मिट्टी का दीपक-
अक्षय तृतीया के दिन अगर सोना नहीं खरीद सकते हैं तो मिट्टी का कोई बर्तन या फिर मिट्टी का एक छोटा सा दीपक घर लाना चाहिए जिससे कि घर में शुभता आती हैं.
6) पीली सरसों –
अक्षय तृतीया के दिन पीली सरसों खरीदना चाहिए, कम कम से मुट्ठी भर ही पीली सरसों इस दिन ज़रूर घर लाना चाहिए इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता हैं.
7) नमक –
अक्षय तृतीया पर सेंधा नमक को घर में लाना शुभ माना जाता हैं. पूजा पाठ के बाद इस सेंधा नमक का दान कर दें लेकिन इस नमक का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए.
Akshaya Tritiya | भगवान विष्णु ने अक्षय तृतीया की क्या महिमा बताया :
पद्द पुराण के अनुसार भगवान विष्णु ने नारद जी को अक्षय तृतीया की महिमा के बारे में बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर जो भी व्यक्ति जैसा कार्य करता है उसे उसका वैसा ही फल. मिलता है वह फल अक्षय रहता हैं इसलिए इस दिन बुरे कार्यों को न करें और ना झूठ ही बोले.
FAQ – सामान्य प्रश्न
अक्षय तृतीया किस दिन मनाया जाता है ?
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष को.
अक्षय तृतीया के दिन सोना (gold) क्यों खरीदना चाहिए ?
क्योंकि सोना व आभूषण को माता लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप माना जाता हैं.
भगवान विष्णु ने किसे अक्षय तृतीया की महिमा सुनाई ?
नारद जी को
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.