Baba Bageshwar : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का प्रसिद्ध बागेश्वर धाम और इस धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री जो कि बागेश्वर बाबा के नाम से बहुत लोकप्रिय हैं और यह हमेशा अपनी राम कथा और दिव्या दरबार को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इनके दिव्य दरबार की खासियत है कि इनके दरबार में भक्त अपनी अर्जी लगाते हैं और यह अपने दरबार में किसी भी अनजान व्यक्ति को बुलाते हैं जब तक वह उनके करीब पहुंचता है तब तक पंडित कृष्ण उसे उसे व्यक्ति का नाम उनका पता एवं परिचय पर लिख देते हैं इतना ही नहीं दरबार में ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण महाराज यानी कि बागेश्वर बाबा उसे व्यक्ति की परेशानियों को बता भी देते हैं यही कारण है क्योंकि दिव्य दरबार में अर्जी लगाने वालों की भीड़ लगती हैं.
Baba Bageshwar : जान लेते हैं जयपुर में कब से लगने वाला है तीन दिवसीय बाबा बागेश्वर जी का दिव्य दरबार :
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वरपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जयपुर के कालवाड़ स्थित लालचन्द्रपुरा में 30 मई 2024 से 01 जून 2024 तक तीन दिवसीय दिव्य दरबार लगेने जा रही हैं उम्मीद की जा रही है कि इस दिव्य दरबार में एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का आसार हैं जिनके बैठने का इंतजाम बहुत ही अच्छे तरीके से की गई है इस दिव्य दरबार का आयोजन हनुमान सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है और समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम यादव और राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी सौरव राघवेंद्राचार्य महाराज ने बताया कि एक विशाल ओपन पंडाल में दिव्या दरबार लगाया जाएगा और जहां एक साथ लगभग एक लाख भक्त बैठकर महाराज जी के लाइव चमत्कार को देख सकेंगे.
कथा | दिव्य दरबार और 108 कुंड का श्री राम महायज्ञ. |
कथा वाचक | श्री बागेश्वर बाबा |
कथा की तिथि | 30 मई 2024 से 01 जून 2024 तक |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | लालचन्द्रपुरा कालवाड़, जयपुर |
आपके यहां बता दें कि तीन साल पहले भी जयपुर में बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार 30 जुलाई 2021 से 01 अगस्त 2021 के बीच लगा था और इनका दिव्य दरबार जयपुर के होटल ललित में रखा लगाया गया था इस दिल दरबार में भी भक्तों की संख्या काफी थी. इस साल दिव्य दरबार के साथ 108 कुंड श्री राम महायज्ञ भी होगा इसके बारे में आयोजक ने बताया कि दिव्य दरबार लगने से की एक दिन पहले यानी की 29 मई 2024 को एक विशाल कलश यात्रा निकलेगी और इस कलश यात्रा में करीब एक लाख श्रद्धालु शामिल होंगे.
108 कुंड श्री राम महायज्ञ में शामिल होने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा जैसे कि यज्ञ में बैठने के लिए दक्षिणा के रूप में कुछ अनुमानित शुल्क तय की गई है जो भक्तगण इस यज्ञ में शामिल होकर आहुति देना चाहते हैं वह पहले से ही अपनी सीट तय कर सकते हैं इस यह बेदी में कुल 6 लोग बैठ पाएंगे जिसमें से एक जोड़ा मुख्य भूमिका में होगा तो वही दो जोड़े सहयोगी के रूप में होंगे. यहां पर आपको बता दें कि एक दिवसीय यज्ञ की सहयोग राशि एक लाख रुपए निर्धारित की गई है तो वहीं लगातार तीन दिन यज्ञ में शामिल होने के लिए ढाई लाख रुपए की सहयोग राशि तय की गई है लेकिन यज्ञ में शामिल होने के लिए भक्तों को कोई भी सामग्री घर से लानी नहीं होगी सब कुछ याद स्तर पर मिलेगा. इस तीन दिवसीय है या बिस्तर पर भंडारा भी होगा जिसमें प्रसादी के लिए कूपन दिए जायेंगे.
How to reach Jaipur | आइए जानते हैं कि लालचन्द्रपुरा कालवाड़ जयपुर कैसे पहुंचे :
जयपुर उत्तर-पश्चिमी भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. जयपुर शहर रेल मार्ग, वायु मार्ग, रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है. जयपुर में मेट्रो रेलवे की भी सुविधा है. जयपुर दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (NH48) पर स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH52) जयपुर को कोटा से और राष्ट्रीय राजमार्ग (NH21) जयपुर को आगरा से जोड़ता है. RSRTC राजस्थान और अन्य राज्यों नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात के प्रमुख शहरों के लिए बस सेवा संचालित करता है. जयपुर का निकटतम रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन है जिसका कोड (JP) है. जयपुर शहर में टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा आसानी से मिल जाएगी जिससे आप शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेंगे.
Place to Stay in Jaipur | जयपुर में रुकने की जगह
जयपुर में रुकने के लिए बहुत सारे अच्छे होटल व धर्मशालाएं आपको मिल जाएंगे. दूसरे शहर व अन्य राज्यों से आ रहे भक्तजन पंडाल में भी रह सकते हैं अथवा शहर में कई अच्छे होटल है.
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें जिससे कि इस आध्यात्मिक शिविर के बारे में हर किसी को जानकारी मिल सके और वह भी इसका लाभ उठा सके.
FAQ – सामान्य प्रश्न
बागेश्वर बाबा की अगली कथा कहां है
30 मई 2024 से जयपुर में
30 मई 2024 से जयपुर में बागेश्वर बाबा की कथा कहां है
लालचन्द्रपुरा कालवाड़, जयपुर
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.