Vastu Flowers | हिंदू धर्म में फूलों का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि कुछ फूल (Flowers) देवी – देवताओं का प्रिय होता है. इसके अलावा इन फूलों के पौधें का वास्तु के अनुसार सुख – शांति का प्रतीक माना जाता है और इसे घर में लगाने से जीवन में सकारात्मकता आती हैं. माना जाता है कि कुछ फूल घर के कई वास्तु दोषों को दूर करने में बहुत कारगर साबित होने के साथ ही यह फूल रातों – रात किसी रंक को राजा भी बना सकता है.
Vastu Flowers | वास्तु फूलों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम जिनमें छुपे हैं उन्नति के रास्ते :
1) कमल का फूल (Lotus flower) :
कमल का फूल का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है क्योंकि कई देवी – देवताओं ने कमल का फूल को धारण किए हुए है विशेषकर जहां धन की देवी माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु कमल का फूल धारण किया है तो वहीं ब्रह्माजी और देवी सरस्वती का आसन कमल का फूल (Lotus flower) हैं और वास्तु के अनुसार कमल का फूल सकारात्मकता, सौभाग्य और शांति लाने वाला कहलाता है मान्यता है कि घर में कमल फूल का पौधा लगाने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही धन से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं लेकिन कमल के पौधें को घर की उत्तर – पूर्व दिशा में रखना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि यह दिशा मस्तिष्क और पानी से जुड़ी हुई होती है.
2) कनेर का फूल (Oleander flower) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सफेद और पीले रंग के कनेर का फूल (Kaner Flower) के पौधें को लगाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं धार्मिक मान्यता है कि कनेर के पौधें में धन की देवी माता लक्ष्मी का वास होता है जिसके कारण से यह घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां कोदूर करती हैं. माना जाता है कि घर में कनेर के पौधे को लगाने से अटका हुआ कार्य बहुत जल्द पूरा होने के साथ ही यह घर से वास्तु दोषों को भी दूर करता है.कनेर के फूल के पौधें को वास्तु के अनुसार घर की पश्चिम या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
3) गुलाब का फूल (Rose flower) :
गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है इस फूल को शादी समारोह में उपयोग करने के साथ ही इसका इस्तेमाल पूजा पाठ में भी किया जाता हैं विशेषकर माता लक्ष्मी को यह फूल बहुत ही प्रिय हैं. गुलाब के फूल को खुशबू से घर में सकारात्मक ऊर्जा का ऊर्जा का संचार होने के साथ यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती हैं जिससे कि घर में शांति का वातावरण बनता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार को माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल (rose flower) को अर्पित करना चाहिए क्योंकि माना जाता है इससे घर में सुख – समृद्धि होने के साथ ही धन लाभ के भी आसार मिलते हैं. घर की दक्षिण – पश्चिम दिशा में गुलाब के फूल का पौधों को लगाने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती हैं.
4) गुड़हल का फूल (Hibiscus flower) :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लाल गुड़हल फूल (Gudahal Flower) का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बनने रहने के साथ ही नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती हैं. गुड़हल का फूल माँ लक्ष्मी, काली माता और गणेशजी को प्रिय होने के अलावा यह सूर्यदेव को भी अति प्रिय हैं. मान्यता है कि गुड़हल के फूल का पौधा को घर में लगाने से आर्थिक स्थिति अच्छी होने के साथ ही धन की कमी नही होती और इसके अलावा घर में सुख – शांति बरकरार रखने में सहायक होती हैं. गुड़हल का फूल घर में हमेशा उत्तर या फिर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु शास्त्र से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) किस फूल को प्रेम का प्रतीक माना जाता हैं ?
गुलाब का फूल.
2) वास्तु में कौन सी दिशा मस्तिष्क और पानी से जुड़ी होती हैं ?
उत्तर – पूर्व दिशा.
3) घर की किस दिशा में कनेर का फूल का पौधा लगाने चाहिए ?
घर की पश्चिम या पूर्व दिशा.
4) कौन सा फूल भगवान सूर्यदेव को अतिप्रिय हैं ?
लाल गुड़हल का फूल.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.