Pandit Pradeep Mishra | महाराष्ट्र की पावन धरा शिरपुर में होने जा रही हैं पंडित प्रदीप मिश्राजी के सानिध्य में सात दिवसीय शिवमहापुराण की कथा 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2024 तक. इस कथा को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कथा आयोजक श्री शिव महापुराण उत्सव समिति शिरपुर की ओर से बहुत ही जोर शोर से तैयारी चल रही हैं क्योंकि इस कथा को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि इसमें भी बाकी कथाओं की तुलना में लाखों शिवभक्तों और श्रद्धालुओं का जनसैलाब जुटाएंगे.
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राजी सीहोर वाले शिव महापुराण कथा के सबसे बड़े कथा वाचकों में से एक हैं जिनकी कथा को देश दुनिया के लोग सुनना पसंद करते हैं और अगर अपने देश की बात किया जाए तो कथा स्थल और पंडालों में लाखों की संख्या में शिव भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ता हैं कि कथा आयोजक कितना भी पंडालों की व्यवस्था करते हैं वो कम ही पड़ जाती हैं. आपको यहां बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्राजी के सानिध्य में सात दिवसीय शिव महापुराण की कथा सतुआ बाबा गौशाला वाराणसी गंगा नदी के घाट में आयोजित किया गया. इस कथा में शिवभक्तों और श्रद्धालुओं का ऐसा जनसैलाब का कुंभ मेला लगा कि पूरा वाराणसी “श्री शिवाय नमस्तुभ्यं” के जयकारे से गूंज उठा.
Pandit Pradeep Mishra | शिरपुर महाराष्ट्र में होने वाली शिव महापुराण कथा :
महाराष्ट्र की पावन धरा पर एक बार फिर से होने जा रही हैं पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से शिव महापुराण की कथा शिरपुर जिला धुले में 01 दिसंबर 2024 से 07 दिसंबर 2024 को दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच किया जाएगा. यह शिवमहापुराण “हार्टकेश्वर शिवमहापुराण” कथा के नाम से किया जाएगा और कथा भगवान महावीर जैन उद्यान, करवंद रोड मंडल शिवार, शिरपुर जिला धुले में आयोजित किया जाएगा और यह कथा श्री शिव महापुराण उत्सव समिति की ओर से किया जा रहा है जिसके मुख्य आयोजक श्री अमित जी और श्री सुहास वेद जी हैं. इस कथा को भव्य और सफल बनाने के लिए आयोजकों और आयोजन समिति की ओर से बहुत ही बेहतर व्यवस्था की जा रही हैं ताकि किसी भी शिवभक्तों को कोई भी समस्याओं से गुजरना नहीं पड़े.
कथा | “हार्टकेश्वर शिवमहापुराण” |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री अमित जी और श्री सुहास वेद जी |
कथा की तिथि | 01 दिसंबर 2024 से 07 दिसंबर 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | भगवान महावीर जैन उद्यान, करवंद रोड मंडल शिवार, शिरपुर जिला धुले, महाराष्ट्र |
How to Reach Shirpur Maharashtra | कथा स्थल शिरपुर कैसे पंहुचे :
कथा स्थल शिरपुर जिला धुले महाराष्ट्र आप अपनी वाहनों के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं लेकिन अगर आप रेलमार्ग से आ रहे सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन नरदाना, भुसावल, चालीसगांव और पाचोरा पड़ेगा वैसे आप धुले रेलवे स्टेशन से भी आ सकते हैं जिसकी कथा स्थल से दूरी मात्र 60 km हैं. आप बस या अपने वाहनों के द्वारा दूसरे शहरों से कथा स्थल पहुँच सकते हैं.
अगर आप इन क्षेत्रों से सम्बंधित रखते हैं तो कथा स्थल अवश्य पहुंचे और कथा में शामिल होकर अपने जीवन का सार्थक और कथा को सफल बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सके और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे हैं madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) शिरपुर महाराष्ट्र में शिव महापुराण कथा कब से कब तक होगा ?
01 दिसंबर 2024 से 07 दिसंबर 2024
2) किसके मुखारविंद से शिरपुर महाराष्ट्र में शिव महापुराण कथा की जायेगी ?
श्री पंडित प्रदीप मिश्रा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.