Pandit Pradeep Mishra | अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के पावन सानिध्य और श्रीमुख से सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा (Shri Shiv Mahapuran Katha) का भव्य आयोजन पंजाब की पवित्र भूमि भटिंडा में 06 मार्च से 12 मार्च 2025 को होनी जा रही हैं. आज के समय में पंडित प्रदीप मिश्राजी एक ऐसे कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु कहलाते हैं जिनकी कथा को हर कोई सुनना पसंद करते हैं यही कारण है कि उनकी कथा देश के किसी भी राज्य व नगर में आयोजित किया जाता है तो उनकी कथा को सुनने के लिए जनसैलाब इतनी उमड़ती है की कथा पंडालों में जगह नहीं मिलने पर शिव भक्त वहां तक जुड़ते हैं जहां तक पंडित जी की कथा सुनाई दे रही हो बस इतनी सी इच्छा कथा को सुनकर अपने जीवन को सार्थक बनाने का.
आपको बता दें कि पंजाब भटिंडा (Bathinda Punjab) में पिछले साल भी पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया था जिसके मुख्य आयोजक श्री अमरजीत मेहता जी थे फिलहाल अभी गुरुदेव अपने धाम कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा के साथ रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर काफी चर्चित हैं. कुबेरेश्वर धाम में स्वंय परम् पूज्य गुरुदेव शिवमहापुराण कथा को कह रहे हैं तो वहीं लाखों की संख्या में रुद्राक्ष को अभिमंत्रित और अभिषेक पूजन किया जा रहा है माना जाता है कि अभिमंत्रित रुद्राक्ष को पहनने या उनके जल का सेवन करने से गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलती हैं.
जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्राजी की आगामी कथा के बारे में विस्तार से :
अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवत भूषण परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के मुखारविंद से सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन पंजाब बठिंडा में 06 मार्च से 12 मार्च 2025 को दोपहर 01 बजे से शाम के 04 बजे के बीच पटेल नगर, रिंग रोड बठिंडा (पंजाब) में किया जाएगा और इस कथा को लेकर आयोजक ने बताया कि कथा से एक दिन पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें श्रद्धालुओं के जनसैलाब देखने को मिलेगा इसके साथ ही कथा को सफल और भव्य बनाने के लिए बड़े – बड़े पंडालों को बनाया गया है जिसमें शिवभक्त आराम और आनंदपूर्ण से शिव महापुराण कथा का श्रवण कर सकेंगे इसके अलावा शिव भक्तों के रहने और खाने की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और चिकित्सा व्यवस्था बेहतर किया जाएगा जिससे कि किसी भी शिवभक्त को किसी तरह की कोई भी समस्याओं का सामना करना नहीं पढ़ें.
कथा | श्री शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
कथा की तिथि | 06 मार्च से 12 मार्च 2025 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | पटेल नगर, रिंग रोड बठिंडा (पंजाब) में |
कथा स्थल भटिंडा, पंजाब कैसे पहुंचे :
आप कथा स्थल पटेल नगर, रिंग रोड बठिंडा पंजाब आप अपनी सुविधानुसार अपने वाहन से आ सकते हैं वैसे आप भटिंडा सड़कमार्ग, रेलमार्ग और वायुमार्ग के द्वारा पहुँच सकते हैं क्योंकि भटिंडा इन मार्गों से जुड़कर सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है. भटिंडा की इस ऐतिहासिक शिव महापुराण की कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक और कथा को सफल बनाएं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपनी परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सकें एवं ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.