Neem Tree | जानें नीम का पेड़ को किस दिशा में लगानी चाहिए ? और जानेंगे कि नीम का पेड़ किन किन दोषों को दूर करता है व इस पेड़ के फायदे को.

Neem Tree

Neem Tree | हिन्दू धर्म में कई ऐसे पेड़ होते है जिनको ईश्वर की तरह पूजा जाता हैं इन्हीं में से एक पेड़ है नीम जिसे नीमाड़ी देवी कहा जाता हैं. नीम का पेड़ बहुत औषधियों गुणों से भरा होने के साथ ही ये कई वास्तु दोषों को समाप्त करने में महत्त्वपूर्ण योगदान देता है. नीम के पेड़ में कई शक्तियों का वास होता है यही कारण है कि मंदिर या धार्मिक स्थलों के आस पास नीम के पेड़ लगाएं जाते हैं इससे वातावरण शुद्ध रहता है. तो चलिए जानते है कि नीम के पेड़ को किस दिशा में लगाना शुभ है इस पेड़ से किन दोषों से मुक्ति मिलती हैं और इसके साथ ही जानेंगे इस पेड़ को लगाने के फायदे को.

Neem Tree | जानें नीम के पेड़ को लगाने की सही दिशा को :

घर के बाहर नीम का पेड़ का होना बहुत फलदायक माना गया है चूंकि इस पेड़ का सीधा संबंध मंगल ग्रह से होने के साथ ही ये केतु और शनि ग्रह से भी संबंध रखता है. इस पेड़ को हमेशा घर के बाहर दक्षिण दिशा में लगाएं इससे घर में मंगल बना रहेगा और अमंगलकारी संकट दूर होती हैं और घर में बरकत का वास होता है लेकिन एक बार नीम का पेड़ लगाने के बाद बड़ा होने तक पेड़ की सेवा करनी चाहिए.

Neem Tree | अब जान लेते हैं कि नीम का पेड़ लगाने से किन दोषों से मुक्ति मिलती हैं :

1) केतु ग्रह से मुक्ति –

अगर कुंडली में केतु ग्रह अशांत होने पर रोजाना नीम की पत्तियां को नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करें इससे केतु ग्रह शांत हो जाएगा और सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी.

2) शनि दोष से मुक्ति –

शनि ग्रह शांत करने के लिए सप्ताह मे एक बार नीम की लकड़ियों से हवन करना चाहिए. शनि की महादशा के अशुभ फल को टालने के लिए रविवार के दिन नीम की लकड़ी से बनी माला पहनना चाहिए.

3) वास्तु दोष से मुक्ति –

नीम की लकड़ियों से घर में हवन करने से वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है अगर वही रोज नियमित रूप से घर में नीम की सूखी पत्तियों का धुंआ करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने के साथ ही परिवार में सुख शांति आती हैं और आरोग्य की प्राप्ति होती हैं.

4) मंगल ग्रह की शांति के लिए –

मंगल ग्रह नीम के पेड़ का स्वरूप माना जाता है और रोजाना नीम के पेड़ में जल चढ़ने हनुमान जी की कृपा मिलने के साथ ही मंगल के दुष्प्रभाव में भी कमी आती हैं लेकिन इसका फल तभी मिलेगा जब ये उपाय नियमित रूप से किया जाएं.

Neem Tree | अब जान लेते हैं इस नीम पेड़ को लगाने के फायदे को :

1) नीम की पत्तियों को जलाकर उसका धुंआ घर मे देने से बुरी शक्तियां, भूत प्रेत और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

2) मान्यता है कि नीम पेड़ की पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहती हैं.

3) नीम पेड़ को दुर्गा माँ का प्रतीक माना जाता है इसलिए घर या फिर घर के बाहर नीम पेड़ जरूर लगाना चाहिए जिससे आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

4) घर में नीम पेड़ लगाने से पितृ दोष से छुटकारा मिलने के साथ ही पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है.


उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे आप अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ


FAQ – सामान्य प्रश्न

नीम के पेड़ को कौन सी देवी कहते हैं ?

नीमाड़ी देवी

नीम के पेड़ को किस दिशा में लगानी चाहिए ?

दक्षिण दिशा

नीम का पेड़ किस ग्रह से संबंध होता है ?

मंगल ग्रह


अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.