Kadamb ke Phool ke Upay | जब लंबे समय से कोई काम नहीं बन रहे हैं तो अपनाएं कदंब के फूल के ये उपाय और जाने घर में कदंब का पेड़ किस दिशा में लगाना चाहिए.

Kadamb ke Phool ke Upay

Kadamb ke Phool ke Upay | हिंदू धर्म में कुछ ऐसे पेड़ व पौधे होते है जिनकी पूजा पाठ करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती हैं ऐसे ही इन खास पेड़ पौधे में एक हैं कदंब का पेड़. ये पेड़ जितना महत्व रखता है उतना ही खास होता हैं इसका फूल. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में कदंब के फूलों से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसे परेशानियां खत्म होने के संकल्प के साथ किया जाएं तो निश्चित ही लाभ ज़रूर मिलेगा.

Kadamb ke Phool ke Upay | तो चलिए जानते हैं कदंब के फूलों से जुड़ी  उपायों को :

1) हिंदू धर्म के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को कदंब के फूल बहुत पसंद है पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण (Shree Krishna) कदम्ब के पेड़ पर बैठकर ही बांसुरी बजाया करते थे. कहा गया है कि अगर भगवान कृष्ण की कृपा पानी है तो उन्हें कदम्ब का फूल अर्पित करना करना चाहिए ऐसा करने से भगवान कृष्ण की कृपा के साथ साथ घर परिवार में सुख समृद्धि  भी आती हैं.

2) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान विष्णु (Vishnu) को कदम्ब के फूल (Kadamba flower) चढ़ाने से गुरु की स्थिति में सुधार होता है इसके साथ ही शिक्षा, नौकरी और व्यापार आदि में उन्नति व लाभ की प्राप्ति होती हैं.

3) वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि कदंब के फूलों का तोरण घर के मुख्य द्वार पर लगाया जाए तो घर में सकारात्मकता बढ़ेगी और राहु के दुष्प्रभाव भी कम होगी.

4) कहा जाता हैं कि अगर पति – पत्नी एक साथ भगवान कृष्ण और राधा रानी को कदंब के फूल अर्पित करें तो इनसे उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बनी रहती हैं.

5) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कदंब के फूल (Kadamba flower) को अगर घर के मंदिर या फिर तिजोरी में रखा जाए तो माँ लक्ष्मी और भगवान नारायण का आशीर्वाद मिलने के साथ साथ घर में धन की वृद्धि होती हैं जिससे आर्थिक तंगी दूर होकर कर्ज भी खत्म हो जाता हैं.

6) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी की कुंडली में गुरु दोष है तो उसे पानी में कदंब का फूल डालकर स्नान करें तो इनसे उनको गुरु दोष से मुक्ति मिलने के साथ साथ लाभ की भी प्राप्ति होगी.

Kadamb ke Phool ke Upay | कदंब का पेड़ किस दिशा में लगाएं :

वास्तु शास्त्र के अनुसार कदम्ब के पेड़ को दक्षिण – पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा की ओर लगाना शुभ होता है और अगर कदंब के पेड़ को अशोक पेड़ के नजदीक लगाया जाए तो विशेष लाभकारी होता हैं. 


FAQ  – सामान्य  प्रश्नन

कदंब का पेड़ किस दिशा में लगाएं

कदम्ब के पेड़ को दक्षिण – पश्चिम या फिर दक्षिण दिशा की ओर लगाना शुभ होता है

कदंब के फूल को और किस नाम से जाना जाता है

Neolamarckia cadamba, बरफ्लॉवर-पेड़, लारन, और लीचर्ड पाइन, और स्थानीय रूप से कदम या कड़ंबा कहा जाता है


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.