Sagittarius Horoscope 2025 | साल 2025 शुरू होने वाला है और हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा। क्या नए साल में उनके सारे सपने पूरे होंगे या फिर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बारह राशियों में से कई राशियां ऐसी हैं जिनके लिए साल 2025 भाग्यशाली हो सकता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें नए साल में सावधान रहना चाहिए. धनु राशि बारह राशियों के चक्र की नौंवी राशि होती हैं जिसका स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पति और यह पूर्व दिशा की राशि होती हैं. धनु राशि का चिन्ह धनुर्धर है, जिसके पीछे का शरीर घोड़े का होता हैं और यह अग्नि तत्व की राशि होती हैं जिनके आराध्य देव श्री हरि विष्णु के साथ माँ लक्ष्मी एवं माता सिद्धिदात्री हैं.
जानते हैं कैसा रहेगा 2025 धनु राशि के जातकों का :
1) आर्थिक राशिफल :
आर्थिक दृष्टिकोण से धनु राशि के जातकों के लिए 2025 मिलाजुला रहेगा लेकिन साल के मध्य एकादश भाव पर ग्रह गुरु के दृष्टि प्रभाव से धन आगमन में वृद्धि होगी जिससे कि धन संचय होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होंगे. इस साल धनु राशि के लोगों को पैतृक संपत्ति से भी लाभ की संभावना रहेगी तो वही आय के साधन और स्त्रोत में भी वृद्धि होगी इसके अलावा धनु राशि के जातक इस साल शेयर बाजार में धन को लगाने के जगह किसी प्रॉपर्टी में लगाएं जहां आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
2) लव लाइफ राशिफल :
धनु राशि के जातकों के लिए 2025 लव लाइफ में उतार चढ़ाव लेकर आएगा, साल के शुरुआत में ही स्थिति बेहतर नहीं होगी और इस साल कुछ नए प्रेम संबंध बनेंगे तो वही कुछ पुराने प्रेम संबंधों में मनमुटाव या फिर अलग होने की भी स्थिति बन सकती हैं इसलिए इस साल धनु राशि के जातकों को लव लाइफ में थोड़ा सतर्क रहना होगा हो सकें तो गलतफहमियों से दूर रहें और पाटर्नर के साथ सामंजस्य और विश्वास को बनाएं रखें. साल के मध्य में गुरु बृहस्पति के सातवें भाव में गोचर से प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति स्नेह और विश्वास बढ़ेगा और जिससे कि यह अपने रिश्तों को नई मुकाम दे सकेंगे.
3) स्वास्थ्य राशिफल :
धनु राशि के जातकों का 2025 स्वास्थ्य की लेकर थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि साल की शुरुआत में ही शनि के प्रभाव से तनाव या फिर छोटी मोटी जैसे कि पाचन संबंधी समस्याएं और थकान की शिकायत हो सकती हैं तो वहीं सीने या हृदय से जुड़ी समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं लेकिन साल के मध्य बृहस्पति और राहु के गोचर के पश्चात हालात में सुधार होने के साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छी बनी रहेगी लेकिन साल के शुरुआत के मई महीने तक किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य को लेकर असावधानी नहीं बरतें और इस समय नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच करवाएं और संतुलित आहार को ग्रहण करें और थोड़ी बहुत योग करते रहें.
4) पारिवारिक और सामाजिक जीवन राशिफल :
धनु राशि के जातकों के लिए 2025 में पारिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा. साल के शुरुआत में परिवार में कुछ विषम परिस्थिति पैदा होने से पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण हो सकता है खासकर माता से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं लेकिन साल के मध्य के बाद देव गुरु का गोचर सातवें भाव में होने से पारिवारिक जीवन सुखमय होगा, परिवार में सुख शांति और खुशियों भरा वातावरण बनेगा. इस साल अविवाहित धनु राशि के जातक जो विवाह के लिए प्रतीक्षारत हैं साल के मध्य के बाद उनका विवाह होने का योग बन रहा है.
5) करियर और कारोबार राशिफल :
साल 2025 धनु राशि के जातकों में नौकरीपेशा जातको के लिए बेहतर होगा उनको साल के मध्य तक गुरु बृहस्पति के छठे भाव मे रहने से नौकरी में प्रमोशन मिलने के साथ नई जिम्मेदारी भी मिल सकती हैं तो वही व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह साल थोड़ा निराश कर सकता है इसके बावजूद आप मेहनत करते रहें जिसका लाभ भविष्य में अवश्य मिलेगा. शनि के प्रभाव से मार्च माह तक कारोबार में परेशानी खड़ी हो सकती हैं लेकिन मई में बृहस्पति का सातवें भाव में रहने से कारोबार आगे बढ़ेगा फिर भी कारोबार जातकों को कुल मिलाकर 2025 में मेहनत अधिक और उम्मीद से कम आमदनी होने का संकेत हैं.
जानते हैं धनु राशि के जातकों के लिए उपाय :
धनु राशि के जातक साल की शुरुआत भगवान विष्णु के मंदिर में उनका दर्शन करके उनके पूजा करने के साथ करें और गुरुवार के दिन हो सकें तो व्रत रखें और पीली वस्तुओं का मंदिर में दान करें और शनिवार की शाम हनुमान मंदिर में दीपक जलाने के अलावा इसी दिन शाम को ही पीपल वृक्ष के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं.
उम्मीद है कि आपको धनु राशि के पूरे साल राशिफल से जुड़ा लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक धनु राशि के जातकों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि की राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) धनु राशि का स्वामी ग्रह क्या है ?
गुरु बृहस्पति.
2) धनु राशि कौन सी दिशा की राशि होती हैं ?
पूर्व दिशा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.