Pandit Pradeep Mishra | पंडित प्रदीप मिश्रा जी जिनको सीहोर वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है एक ऐसे कथावाचक है जिनको सुनने के लिए उनकी कथा स्थल और पंडालो में लाखों की संख्या में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ता है. श्रद्धालु कथा शुरू होने से दो-तीन दिन पहले ही कथा स्थल में आकर अपने लिए स्थान को सुरक्षित कर लेते हैं जिससे की उनको कथा सुनने में किसी प्रकार की सुविधा नहीं हो अगर किसी को जगह नहीं मिल पाती है तो अपनी सुविधा अनुसार जगह बनाकर शिव महापुराण कथा को सुनते हैं और अपने जीवन को सार्थक बनाते हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी हर कथा के द्वारा भक्तों को अपने काम को मेहनत के साथ करने और भगवान शंकर के प्रति अपनी दृढ़ विश्वास और भरोसे को बनाए रखने को कहते हैं वे कहते हैं कि भगवान शिव को अपना पिता बनाओ वह आपको हर कष्ट से मुक्त करेगा आपकी हर समस्या से दूर करेगा क्योंकि वह सुनता है इसलिएअपने विश्वास को बनाए रखो.
Pandit Pradeep Mishra | मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनसा में शिव महापुराण कथा कब से और कहां है :
अक्षत नगर के पीछे रामपुरा रोड मनासा नीमच (मध्यप्रदेश) में 01 अप्रैल 2024 से 07 अप्रैल 2024 तक दोपहर 01 से 04 बजे के बीच श्री बेलपत्र शिव महापुराण की कथा अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से कही जाएगी. यह पावन कथा के मुख्य आयोजक प्रवीण देवरा रिटायरमेंट आर्मी द्वारा की जा रही है. आपको बताते हैं की कथा से एक दिन पहले 31 मार्च को सुबह 07 बजे से भव्य कलश यात्रा शुरू होकर कथा पंडाल तक जाएगी.
इस शिव महापुराण कथा (Shiva Mahapuran Katha) की तैयारी कई दिनों से शुरू हो चुकी है भक्तों की विशाल सैलाब को देखते हुए यहां पर यहां विशाल तीन से चार वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं और यहां पर रहने और खाने के भी बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है जिससे कि बाहर या दूसरे राज्य से आने वाले श्रद्धालु या फिर शिव भक्तों को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हो. प्रशासन का भी पूरी तरह अच्छे से सहयोग मिल रहा है कथा स्थल के नजदीक ही पार्किंग की सुविधा भी दी गई है इसके साथ ही चिकित्सा सुविधा भी दी गई है जिससे कि किसी भी स्थिति में किसी भी भक्त को कोई भी दिक्कत या परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उम्मीद की जा रही है कि इस शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान या फिर दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालुओं का आना तय है.
कथा | श्री बेलपत्र शिव महापुराण |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | प्रवीण देवरा रिटायरमेंट आर्मी द्वारा |
कथा की तिथि | 01 अप्रैल 2024 से 07 अप्रैल 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 से 04 बजे |
कथा का स्थान | अक्षत नगर के पीछे रामपुरा रोड, मनासा, नीमच (मध्यप्रदेश) |
How to Reach Mansa, Madhya Pradesh | मनसा, मध्यप्रदेश कैसे पहुंचे
मनासा मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले का एक प्रमुख शहर है. मनासा को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है. मनसा सड़क मार्ग और रेल मार्ग द्वारा देश के अलग-अलग शहरों से जुड़ा हुआ है. मनसा शहर में टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा आसानी से मिल जाएगी जिससे आप शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकेंगे. राज्य राजमार्ग 31A मनासा से होकर गुजरता है. मनसा का निकटतम रेलवे स्टेशन नीमच है, जो मनसा से 30KM की दूरी पर है. नीमच रेलवे स्टेशन का कोड NMH है.
Place to Stay in Mansa, Madhya Pradesh | मनसा, मध्यप्रदेश में रुकने का जगह
मनसा, मध्यप्रदेश में रुकने के लिए बहुत सारे अच्छे होटल व धर्मशालाएं आपको मिल जाएंगे. दूसरे शहर व अन्य राज्यों से आ रहे भक्तजन पंडाल में भी रह सकते हैं अथवा शहर में कई अच्छे होटल है.
FAQ – सामान्य प्रश्न
मनसा, मध्यप्रदेश में कथा स्थल कहां है
अक्षत नगर के पीछे रामपुरा रोड, मनासा, नीमच (मध्यप्रदेश)
कथा की तिथि कब से कब तक है
01 अप्रैल 2024 से 07 अप्रैल 2024
मनसा, मध्यप्रदेश में होने वाली श्री शिव महापुराण के कथावाचक कौन है
श्री पंडित प्रदीप मिश्रा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.