Vastu Tips for Fish Aquarium | घर की तरक्की और खुशहाली में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व होता है माना जाता है कि वास्तु के अनुसार घर में हर एक चीज रखी हो तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तो यह कभी कभी घर में कुछ साधारण बदलाव करके वास्तु दोष को दूर करने के उपाय भी बताता है ऐसी मान्यता है कि वास्तु के अनुसार घर को सजाने से घर में सुख समृद्धि आने के साथ ही घर से सारी नकारात्मक शक्तियां ही दूर होने लगती हैं. वास्तु के कई उपायों में से एक उपाय है घर में फिश एक्वेरियम को रखना जिससे वास्तु के अनुसार घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार मछली (फिश) सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने में सक्षम होती हैं लेकिन फिश एक्वेरियम को घर में रखते समय वास्तु से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि इसका फायदा हो सकें. तो चलिए जानते हैं घर में फिश एक्वेरियम को रखने के वास्तु के नियमों और फायदे को.
घर की किस दिशा में फिश एक्वेरियम को रखना शुभ होता है :
In which direction of the house is it auspicious to keep a fish aquarium| आईए जानते हैं वास्तु के अनुसार घर में फिश एक्वेरियम को किस दिशा में रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार घर में फिश एक्वेरियम को उत्त, पूर्व या फिर उत्तर – पूर्व दिशा यानि कि घर की ईशान कोण रखना शुभ माना जाता है.
1) घर की उत्तर दिशा में फिश एक्वेरियम को रखने से माना जाता है कि कारोबार और नौकरी में उन्नति के बहुत ही अवसर मिलते हैं.
2) घर की पूर्व दिशा में फिश एक्वेरियम को रखने से घर में शांति बनी रहेगी और जीवन में खुशहाली भी आती हैं.
घर में फिश एक्वेरियम को रखने के नियम :
Rules for keeping a fish aquarium at home | आइए जानते हैं घर में फिश एक्वेरियम को रखने के नियम को विस्तार से
1) वास्तु के अनुसार फिश एक्वेरियम को बेडरूम में नहीं रखना चाहिए मान्यता है कि इससे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है
2) वास्तु के अनुसार घर के किचन में फिश एक्वेरियम को रखना अशुभ माना जाता है, मान्यता है कि इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती हैं.
3) फिश एक्वेरियम के पानी को समय – समय बदलते रहने के साथ रोजाना साफ सफाई करते रहना चाहिए मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
4) वास्तु के अनुसार एक्वेरियम में नौ (9) फिश को रखना चाहिए जिसमें आठ (8) गोल्ड और एक काली फिश होना चाहिए जिसमें काली फिश शुभता का और गोल्डन फिश सफलता और व्यवसाय का प्रतीक माना जाता है.
5) वास्तु के अनुसार फिश एक्वेरियम को घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए मान्यता है कि इससे आय में हानि होती हैं.
6) एक्वेरियम में पानी को स्थिर नहीं होने दे मान्यता है कि इससे आर्थिक तरक्की में ठहराव होने लगता है इसलिए एक्वेरियम में पानी वाला फव्वारा लगाने चाहिए ताकि यह समस्या दूर होने के साथ ही मछलियों को ज्यादा ऑक्सीजन भी मिलता रहें.
घर में फिश एक्वेरियम को रखने के फायदे :
1) फिश एक्वेरियम में रंग बिरंगी और गोल्डन फिश घर में मौजूद नकारात्मकता को दूर करती हैं और काली फिश घर में अनिष्ट शक्तियों को प्रवेश करने नहीं देती हैं.
2) घर की उत्तर दिशा में फिश एक्वेरियम को रखने से घर में धन का आगमन होता है क्योंकि उत्तर दिशा भगवान कुबेर की मानी जाती हैं.
3) फिश एक्वेरियम को घर में रखने से इसे रोजाना केवल देखने से तनाव, चिंता और उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) जैसी परेशानियां दूर होने के साथ ही सौंदर्य दिमाग की नर्सों को शांत भी करता है.
4) वास्तु के अनुसार मछलियों को जल का कारक माना जाता है.यह हमेशा सक्रिय रहने रहता है इसलिए फिश एक्वेरियम को घर में रखने से आलस जैसा वातावरण उत्पन्न नही होता है जिससे घर के सदस्य सक्रिय और ऊर्जावान बने रहते हैं.
5) फिश एक्वेरियम के अंदर बहने वाली पानी की आवाज से घर में सकारात्मकता बनी रहने के साथ पानी के प्रवाह से घर में धन संपन्नता और खुशहाली की बढ़ोतरी होती हैं.
6) पौराणिक मान्यता है कि भगवान विष्णु का एक मत्स्य (मछली) अवतार माना जाता है और मीन राशि का भी चिन्ह मछली हैं और मीन राशि का स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं जिसके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए मछलियों को दाना डालना चाहिए माना जाता है कि इससे कारोबार में तरक्की मिलती हैं.
7) फिश एक्वेरियम को घर में रखने से परिवार के सदस्यों में स्नेह बढ़ने के साथ ही यह मानसिक तनाव को भी कम करता है क्योंकि घर के सदस्यों का ध्यान एक्वेरियम में घूमती हुई मछलियां की ओर आकर्षित होती हैं जिससे मन प्रसन्न होता हैं.
उम्मीद है कि आपको वास्तु शास्त्र से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही वास्तु से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) घर की किस दिशा में फिश एक्वेरियम को रखना चाहिए ?
घर की उत्तर, पूर्व या उत्तर – पूर्व दिशा.
2) वास्तु के अनुसार फिश एक्वेरियम में कम से कम कितनी फिश को रखनी चाहिए ?
नौ (9).
3) वास्तु के अनुसार मछलियां किसका कारक मानी जाती हैं ?
जल का.
4) घर की किस दिशा में फिश एक्वेरियम को नही रखनी चाहिए ?
दक्षिण दिशा
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.