Mokshada Ekadashi | हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही विशेष महत्व होता है. इस दिन साधक भगवान विष्णु की विधि – विधानपूर्वक पूजन किया करते हैं जिनसे उनको शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं. प्रत्येक माह में दो एकादशी पड़ती है एक कृष्ण पक्ष की और एक शुक्ल पक्ष की यानि कि साल में कुल चौबीस (24) एकादशी होती हैं इन्हीं में से एक हैं मोक्षदा एकादशी जो कि मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है धार्मिक मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी व्रत करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती हैं. मोक्षदा एकादशी पर कुछ उपायों को अपनाकर कई समस्याओं से मुक्ति पाने के अलावा धन में वृद्धि होने के साथ सुख – समृद्धि की भी प्राप्ति होती हैं.
Mokshada Ekadashi | मोक्षदा एकादशी के दिन करें ये उपाय :
1) घर में लाएं सफेद हाथी की मूर्ति :
मोक्षदा एकादशी के दिन घर में सफेद हाथी की मूर्ति को लाना बहुत ही शुभ माना जाता है मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का ऊर्जा का संचार होने से धन का प्रवाह भी बढ़ता है. सफेद हाथी की मूर्ति को अगर पूजा स्थल या फिर घर की उत्तर दिशा में रखा जाए तो सदैव माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहने से घर में सुख – समृद्धि की बढ़ोतरी होती हैं.
2) गोमती चक्र :
अगर किसी काम मे अक्सर नुकसान हो रहा हो जिससे कि काम पूरा नहीं हो रहा है तो मोक्षदा एकादशी के दिन स्नानादि करके पांच गोमती चक्र लेकर भगवान विष्णु के चरणों में रखकर विधि विधान पूर्वक पूजा करके एक कपड़े में उन गोमती चक्र को बांधकर अपने पास रखें मान्यता है कि इससे अटका हुआ कार्य पूरा हो जाता हैं.
3) तुलसी पौधे का उपाय :
मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी के पौधें में एक सिक्का गाड़कर नमन कर लें इससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनती हैं इसके अलावा इस दिन अगर तुलसी पौधें में घी का दीपक जलाकर इक्कीस (21) बार परिक्रमा करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त मिलने से साधक के जीवन में सुख – समृद्धि बनी रहती हैं.
4) भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप :
मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी की माला से भगवान विष्णु के मंत्र “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए मान्यता है कि इस उपाय को अपनाकर जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ ही आय के नए स्त्रोत की प्राप्ति भी होगी.
5) तीन मुखी रुद्राक्ष :
आर्थिक स्थिति को मजबूती के लिए मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के दौरान तीन (3) मुखी रूद्राक्ष भगवान के समक्ष रखकर भगवान के साथ ही इसकी भी विधिपूर्वक पूजा करके इन रुद्राक्ष को धागे में पिरोकर गले में धारण करें.
6) ज़रूरतमंदों को दान करना :
धार्मिक मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी के दिन दान पुण्य करने से सौ यज्ञों के समान पुण्य की प्राप्ति होती हैं. मोक्षदा एकादशी सर्दी के मौसम में पड़ने से ज़रूरतमंदों को ऊनी कपड़ों का दान करने से पुण्य कई गुना बढ़ जाती हैं इसके साथ ही घर में अन्न और धन की कमी कभी नहीं होती हैं.
7) केले के पौधें का पूजन :
अगर किसी की कुंडली में गुरु कमजोर है तो उसे मोक्षदा एकादशी के दिन केले के पौधे का पूजन अवश्य करना चाहिए मान्यता है कि इससे गुरु की स्थिति मजबूत होने के साथ ही विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं.
8) गाय को चारा खिलाएं :
मोक्षदा एकादशी के दिन गाय को हरा चारा खिलाना बहुत ही शुभ माना जाता है हो सकें तो किसी गौशाला में गाय के चारे के लिए धन का दान करें और इसी दिन किसी तालाब में मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं क्योंकि यह उपाय भी लाभकारी सिद्ध होता है.
उम्मीद है कि आपको मोक्षदा एकादशी के उपायों से जुड़ा यह लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य उपायों से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) मोक्षदा एकादशी कब मनाई जाती हैं ?
मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को.
2) मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के किस मंत्र का जाप करना चाहिए ?
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.