Pandit Pradeep Mishra | हरियाणा की पावन धरा पर एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सानिध्य में पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन गुड़गांव में होने जा रहा है. इस साल गुड़गांव से पहले भी हरियाणा सिरसा और रेवाड़ी में दिव्य और भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था और इन कथाओं में लाखों की संख्या में शिव भक्तों का सैलाब आई थी क्योंकि पंडित प्रदीप मिश्रा जी अपनी हर शिव महापुराण कथा में भगवान शिव के प्रति अपने दृढ़ विश्वास और भरोसे को बनाए रखने पर जोर देते हुए कहते हैं कि जिंदगी में कितनी भी परेशानियां चल रही हो तो बाबा को एक लोटा जल अवश्य चढ़ाओं क्योंकि जब तुमने लोटा भर जल बाबा को चढ़ाया है तभी उसने तुम्हारे हाथ को पकड़ लिया है वह तुमको मुसीबत में अकेला नहीं छोड़ेगा तुमको हर मुश्किल से निकाल ही लेगा इसके साथ वे उन उपायों को भी बताते हैं जिसको करने से असाध्य रोगों से मुक्ति भी मिलती हैं.
आपको यहां बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से नांदेड़ में 23 अगस्त से 29 अगस्त 2024 के बीच ” श्री कुलेश्वर शिव महापुराण ” कथा का भव्य और दिव्य आयोजन श्री शिवमहापुराण कथा समिति जिल्हा, नांदेड़ के द्वारा किया गया और इस कथा के मुख्य आयोजक डॉ श्री शिवराज एकनाथ राव नांदेडकर और श्री प्रशांत सूर्यकांत राव पातेवार रहें. इस कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना हुआ लेकिन बहुत ज्यादा वर्षा होने के कारण और पंडालों में पानी भर जाने के कारण से प्रथम दिन की कथा का आयोजन पंडाल में किया गया और दूसरे तीसरे दिनों की कथा ऑनलाइन किया गया तो वहीं बाकी दिन की कथा शिव भक्तों ने पंडालों में सुनकर अपने जीवन को धन्य और सार्थक किया.
Pandit Pradeep Mishra | आइए जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्राजी की गुड़गांव में होने वाली कथा के बारे में :
पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से 03 सितंबर से 07 सितंबर 2024 तक शिव महापुराण कथा दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच एस. पी. आर रोड ट्यूलिप चौक के पास गुड़गांव सेक्टर 70 बादशाहपुर गुड़गांव हरियाणा में आयोजित किया जा रहा है. यह शिवमहापुराण “फुलेरा शिवमहापुराण” कथा के नाम से किया जाएगा जिसके मुख्य आयोजक श्री वर्धन यादव विधानसभा बादशाहपुर हैं. इस कथा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हर एक व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है जिसमें भक्तों के रहने और खाने की व्यवस्था पंडाल में ही कि गई हैं.
कथा | फुलेरा शिवमहापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री वर्धन यादव (विधानसभा बादशाहपुर) |
कथा की तिथि | 03 सितंबर से 07 सितंबर 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | एस. पी. आर रोड ट्यूलिप चौक के पास, सेक्टर 70 बादशाहपुर, गुड़गांव हरियाणा |
How to Reach Gurgaon Haryana | कथा स्थल गुड़गांव हरियाणा कैसे पहुँचे :
गुड़गांव आने के लिए आपको देश के हर जगह से साधन मिल जाएगा अगर आप रेलमार्ग से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन गुड़गांव रेलवे स्टेशन हैं जो कि कथा स्थल से बारह (12) km की दूरी पर है तो वहीं गुड़गांव बस स्टैंड कथा स्थल से आठ (8) km की दूरी पर है और दिल्ली से कथा स्थल की दूरी 45 km की दूरी पर है इसके अलावा कथा स्थल से सबसे निकटतम मेट्रो स्टेशन मिलेनियम सिटी हुड्डा मेट्रो स्टेशन गुड़गांव हैं. आपको रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आसानी से ऑटो रिक्शा मिल जायेंगे लेकिन अगर आप इन आसपास इलाकों में रहते हैं अपने वाहन से भी कथा स्थल पहुंच सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ी यह जानकारी पसन्द आई होगी तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के भी शेयर करें जिससे कि इस कथा के बारे में उन सभी को जानकारी मिल सकें इसके साथ ही आप सभी इस पवित्र शिव महापुराण कथा के आयोजन में पधार कर इस कथा को सफल बनाए और अपने जीवन को सार्थक करें.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से गुड़गांव में शिव महापुराण कथा कब से है ?
03 सितंबर से 07 सितंबर 2024.
2) गुड़गांव हरियाणा में होने वाली शिवमहापुराण कथा किस नाम से किया जाएगा ?
फुलेरा शिव महापुराण कथा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.