Horoscope 2025 | साल 2024 शुरू होने वाला है और हर किसी की जिज्ञासा होता है कि उसके लिए नया साल रहेगा. नए साल में क्या उसके सभी सपने पूर्ण होंगे या फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. ज्योतिष के अनुसार कई राशियों के लिए नया साल लकी हो सकता है तो कुछ ऐसी राशियां भी है जिस पर माता लक्ष्मी की कृपा साल भर रहेगी लेकिन कुछ ऐसी भी राशियां है जिनको नए साल में सतर्क रहना चाहिए.
जानते हैं राशिफल 2025 की रहेगा बारह राशियों का भविष्यफल :
आईए जानते हैं आपका नया साल (2025 ka Rashifal) 2025 कैसा रहने वाला है आपकी राशि के अनुसार. जानेंगे सभी 12 राशियों के जातकों के स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर से जुड़ी जानकारियां और साथ में जानेंगे की किन उपायों को करने से उनको और लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
1) मेष राशि का राशिफल 2025 (Aries horoscope 2025) :
साल 2025 में मेष राशि के जातकों के लिए आर्थिक स्थिति बेहतर रहेंगे और यह कई उपलब्धियां पाने में सफल हो सकते हैं लेकिन रुपए पैसे के मामले में थोड़ी सी सतर्कता या सावधानी से काम करें. व्यापर में बहुत अच्छी सफलता मिलेगी तो वही नौकरीपेशा के जातकों के लिए यह साल तरक्की के साथ – साथ वेतन में भी वृद्धि के योग बनेंगे.
इस साल मेष राशि के कुछ जातकों का प्रेम विवाह हो सकती तो वहीं गुरु बृहस्पति की कृपा से दांपत्य जीवन बेहतर होगा. मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहना चाहिए खासकर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य इनको परेशानी में डाल सकते हैं इसलिए शरीर की किसी भी समस्या को नजर अंदाज न करें वरना परेशानी बढ़ सकती है और हो सके तो डॉक्टर की भी सलाह मशवरा जरूर लें.
साल 2025 मेष राशि के जातकों का करियर बेहतर रहेगा तो वहीं व्यापारिक स्थिति भी अच्छी बनी रहेगी लेकिन हो सकता है इस साल किसी भी तरह की बड़ी समस्या सामने आ सकती है जैसे कि नौकरी में बदलाव हो सकते हैं या फिर विदेश यात्रा करने का भी मौका मिल सकता हैं और इसके अलावा व्यापार में विस्तार भी हो सकता हैं.
मेष राशि के लिए उपाय (Remedies for Aries) :
साल 2025 मेष राशि के जातकों के लिए शुभ और खुशियों भरा हो तो इनको रोजाना नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के साथ मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ अवश्य करना चाहिए और हो सकें तो हर गुरुवार को केले के पौधें में जल अर्पित करें और भगवान विष्णु या गुरु बृहस्पति को लड्डू का भोग लगाएं.
2) वृषभ राशि का राशिफल 2025 (Taurus horoscope 2025) :
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए 2025 आर्थिक दृष्टिकोण से शुभ रहेगी. इस साल इनकी आर्थिक स्थिति शनि के प्रभाव से मजबूत रहने वाली है जिससे कि धन – धान्य में वृद्धि होगी. व्यापार वर्ग के लोगों के लिए यह साल लाभ के साथ उन्नति वाला होने के साथ ही धन संचय वाला भी हो सकता हैं लेकिन वृषभ राशि के जातकों को फिजूलखर्ची से बचकर रहना चाहिए.
वृषभ राशि के जातक के लिए 2025 में लव लाइफ अच्छी रहेगी. गुरु ग्रह के प्रभाव से रिश्तों में सामंजस्य बढ़ने के साथ ही पति – पत्नी के आपस में प्रेम स्नेह में बढ़ोतरी होगी. साल 2025 वृषभ राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य पर विशेषरूप से ध्यान देने की आवश्यक हैं क्योंकि शनि मार्च के बाद 11वें घर में प्रवेश करेगा जिससे कि थोड़ा सा मानसिक तनाव जैसी समस्या हो सकती हैं. वृषभ राशि के लोग खानपान पर ध्यान देने के साथ नियमित रूप से चेकअप कराने के साथ तली भुनी चीजों से परहेज करें.
वृषभ राशि के जातकों के लिए 2025 करियर में उन्नतिशील होगा. मान सम्मान में वृद्धि होने के साथ ही आय में भी वृद्धि होगी. परिवार का साथ मिलने के साथ ही परिवार में मांगलिक कार्य पूर्ण होने का योग बन रहा है जिससे कि पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा लेकिन इन राशि के लोगों को इस साल माता – पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा.
वृषभ राशि के लिए उपाय (Remedy for Taurus) :
भाग्योदय और हर काम में सफलता पाने के लिए भगवान शंकर और हनुमान जी की पूजा करें. साथ ही शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करें.
3) मिथुन राशि का राशिफल 2025 (Gemini horoscope 2025) :
इस साल मिथुन राशि के लोगों को आय के स्त्रोत में बढ़ोतरी होगी तो वहीं धन संचय करने में कठिनाई होने के साथ खर्चों की अधिकता आर्थिक स्थिति पर असर हो सकती इसलिए हो सके तो अधिक खर्च से खुद को बचाएं. गुरु के 12वें घर में रहने से संक्रामक या फिर पेट से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं लेकिन वर्ष के मध्य में देवगुरु बृहस्पति का गोचर राशि में होने पर स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन फिर भी खानपान पर ध्यान रखें तली भुनी चीजों से परहेज करें और फल – सलाद का हो सकें तो अधिक से अधिक सेवन करें और नियमित रूप से योगा करते रहे.
यह साल मिथुन राशि के अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है, हो सकता है विवाह तय हो जाएं जिससे कि नए रिश्ते बनेंगे और रिश्ता मजबूत भी होगा. इस साल हो सकें तो अपने गुस्से को काबू में रखें और अपने रिश्तों की कद्र करने के साथ एक दूसरे को समझने की कोशिश करें और अपने माता पिता की भावनाओं का भी ख्याल रखें.
मिथुन राशि के जातकों के लिए 2025 के शुरुआती के कुछ महीने में थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं. कारोबार में कोई नया निवेश करने से पहले उसके बार में पूरी जांच परख ले तब ही निवेश करें क्योंकि हो सकता है कि कारोबार मंदा या फिर नुकसान हो सकता है.
मिथुन राशि के जातकों के लिए उपाय :
मिथुन राशि के जातकों को हर दिन गाय को रोटी खिलाना चाहिए और हर शनिवार को भगवान शनिदेव की पूजा करने के अलावा सूर्योदय से पहले पीपल के वृक्ष में जल में तिल और अक्षत को डालकर जल अर्पित करें.
4) कर्क राशि का राशिफल 2025 (Cancer horoscope 2025) :
साल 2025 आर्थिक दृष्टिकोण से कर्क राशि के जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है.रुके हुए धन की प्राप्ति का योग बनेंगे इसके अलावा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भाइयों का भी पूरा सहयोग मिलेगा. इस साल कर्क राशि वाले लोगों की आमदनी में वृद्धि होगी और अचानक से कहीं से धन प्राप्ति का भी योग बन रहा है. इस साल ब्लड प्रेशर, लीवर के रोगी व्यक्ति को थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं तो वहीं त्वचा और खांसी से जुड़े रोग होने की संभावना रहेगी लेकिन मई के बाद स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा. नियमित रूप से चेकअप करवाते रहें और हो सकें तो तनाव से खुद को दूर रखने का प्रयास करें.
जब देवगुरु बृहस्पति का साल के मध्य के बाद गोचर बारहवें भाव पर होगा तो कर्क राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों के प्रस्ताव का योग बनेगा कुल मिलाकर 2025 कर्क राशि लव लाइफ का मिला जुला प्रभाव रहेगा. साल की शुरुआत में सप्तम स्थान पर गुरु ग्रह के असर से कारोबार में उन्नति होगी और व्यापार में भाइयों का भी पूरा सहयोग मिलेगा.
साल 2025 में कर्क राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा लेकिन व्यवसायिक व्यवस्था के वजह से परिवार को समय नहीं दे सकेंगे फिर भी परिवार में सुख – शांति का माहौल बना रहेगा पाँचवे स्थान पर गुरु ग्रह के दृष्टि के असर से बच्चों की उन्नति होगी तो वहीं अगर संतान विवाह योग्य है तो साल के मध्य तक विवाह अवश्य हो जाएगा.
कर्क राशि के जातकों के लिए उपाय :
कर्क राशि के जातकों को भगवान शिव का अभिषेक करने के साथ हर सोमवार का व्रत रखें और सोमवार को चावल का दान करें.
5) सिंह राशि का राशिफल 2025 (Leo horoscope 2025) :
सिंह राशि के जातकों के लिए 2025 आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने वाला होगा इसके साथ ही कई पुराने रुके हुए कार्य भी बेहतर तरीके से चलने लगेंगे. इस साल सिंह राशि वाले को अचानक धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं तो वहीं किसी तरह की संपत्ति विरासत में भी मिल सकती हैं. साल 2025 सिंह राशि के जातकों का शनि की स्थिति के कारण से लव लाइफ में थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं इसलिए इस साल अपने साथी से ज्यादा की उम्मीद नहीं रखें, हो सकता अपनी कार्य में ज्यादा बिजी रहने कारण आपको ज्यादा समय नहीं दे पाए और जिससे कि आप तनाग्रस्त हो जाएं.
साल के मध्य जोड़ों में दर्द, सिरदर्द आंखों की कमजोरी या फिर सांस लेने में परेशानी हो सकती हैं इसके साथ अगर आपको पेट से जुड़ी कोई पुरानी समस्या थी तो हो सकता है कि यह पुरानी समस्या आपको तनाव दे सकती हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप संतुलित आहार के साथ योग को नियमित रूप से करें और खानपान में सावधानी बरतें. अविवाहित जातकों का विवाह के प्रबल योग का संयोग बना है और साल के मध्य परिवार के साथ घूमने का प्रोग्राम बन सकता है तो वहीं साल के अंत में घर में किसी मांगलिक प्रसंग का आयोजन भी हो सकता हैं.
नौकरीपेशा वालों के लिए साल की शुरुआत में नौकरी में पदउन्नति यानि प्रमोशन के साथ वेतन में भी वृद्धि होगी. सिंह राशि के जातक अगर अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं तो अक्टूबर के बाद का समय इस काम के लिए बेहतर होगा और अगर मनचाही नौकरी पाना चाहते है तो उनके लिए यह समय अच्छा है.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय :
सिंह राशि के जातकों को शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजन करके खीर का भोग लगाएं और मंगलवार को हनुमानजी की पूजा अर्चना करें इसके साथ रोजाना भगवान सूर्यदेव को अर्ध्य दें और प्रतिदिन पूजा के समय मे माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक लगाएं.
6) कन्या राशि का राशिफल 2025 (Virgo horoscope 2025) :
साल 2025 कन्या राशि के जातकों के लिए आर्थिक स्थिति मिश्रित परिणाम वाला होगा. फरवरी में आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी इसके साथ ही मई माह के मध्य तक गुरु की अशुभ दृष्टि से गुप्त शत्रुओं के वजह से आर्थिक नुकसान भी हो सकता हैं. इस साल कन्या राशि के लोग वाहन, प्लॉट या फिर घर खरीद सकते हैं और शेयर बाजार में निवेश से लाभ मिलेगा.
यह साल कन्या राशि के जातक विवाह के बंधन में बंधने का योग बना रहा है तो यही विवाहित जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा लेकिन हो सकता है 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए जीवनसाथी के भावनाओं की कद्र करें. त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं और जो जातक ब्लड प्रेशर या फिर डायबिटीज के रोगी हैं तो उसे विशेष सावधानी बरतने की आवश्यक हैं.
कन्या राशि के जातकों को साल 2025 में पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तों में तनाव आने के साथ भाई – बहनों के सहयोग में कमी आने से घर में कलह – क्लेश का वातावरण उत्पन्न हो सकता है. इस साल बैंकिंग और आईटी क्षेत्र से जुड़े जातकों को विदेश जाने का अवसर मिलेगा और अप्रैल से सितंबर माह के मध्य व्यापार में उन्नति होने के साथ धन आगमन के संकेत हैं.
कन्या राशि के जातकों के लिए उपाय :
कन्या राशि के जातकों को रोजाना इस साल श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें जिससे कि लाभ मिले और हर बुधवार को भगवान गणेशजी की आराधना करें.
7) तुला राशि का राशिफल 2025 (Libra horoscope 2025) :
इस साल तुला राशि के लोग धन का निवेश शेयर बाजार, घर और रियल स्टेट में करने के साथ ही वाहन खरीदने का भी योग बन रहा है और अगर कहीं पर बहुत लंबे समय से कोई धन रुका हुआ है तो वह भी इस साल मिलने की उम्मीद रहेगी. अविवाहित जातक का यह साल विवाह के बंधन में बंधने का संयोग रहेगा और विवाहित जातक का वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा लेकिन साल के मध्य में लव लाइफ में थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं तो आपसी सामंजस्य और विश्वास की कमी के कारण प्रेम संबंधों में दूरियां भी आ सकती हैं इसलिए कोशिश करें कि किसी तरह की कोई गलतफहमियां नहीं हो और आप अपने बोलने पर थोड़ा मिठास और काबू रखें.
साल 2025 तुला राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को आवश्यकता है. मौसम जनित बीमारियों से जहां थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं तो वहीं अगर पहले से कोई बीमारी है तो उसमें थोड़ा विशेष ध्यान रखें. ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के रोगियों को इस साल सावधानी बरतने की आवश्यकता है इसलिए 2025 में प्रतिदिन योगा और प्राणायाम करने के साथ संतुलित आहार को लें और तली भुनी भोजन से थोड़ा परहेज रखें.
तुला राशि के जातकों के लिए 2025 के शुरुआती के कुछ महीने नौकरीपेशा और व्यापार से जुड़े लोगों के लिए स्थिति अनुकूल नही रहेगी लेकिन देवगुरु बृहस्पति के 9वें भाव में गोचर से नौकरी में पदोन्नति मिलने के साथ ही विदेश यात्रा का भी सुअवसर मिलेंगे. इस साल तुला राशि वालों का संतान के प्रति बेहतर होगा वैसे संतान को लेकर थोड़ा टेंशन हो सकता है लेकिन जिन लोगों की संतान विदेश में लंबे समय से शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं उनको साल के मध्य तक सफलता मिलेगी और इस साल संतान पाने की इच्छा वाले के लिए शुभ संकेत की ओर इशारा करता है.
तुला राशि के जातकों के लिए उपाय :
तुला राशि के जातकों को साल 2025 की शुरुआत माँ भगवती के मंदिर में एक नारियल और चुनरी को चढ़ाकर करें और पूरे साल श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
8) वृश्चिक राशि का राशिफल 2025 (Scorpio horoscope 2025) :
साल 2025 वृश्चिक राशि के जातकों का आर्थिक स्थिति साल के शुरूआती में उत्तम रहेगा बुध का गोचर लाभ भाव में होने से आर्थिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आने वाला है. साल के मध्य राहु और केतु का गोचर रहने के कारण आय में वृद्धि का संकेत मिलता है कुल मिलाकर यह साल वृश्चिक राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति समृद्धि और शानदार रहेगा.
साल 2025 वृश्चिक राशि के विवाहित जातकों के दाम्पत्य जीवन में जनवरी – फरवरी माह तक थोड़ा तनाव रहेगा इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी वाणी पर संयम रखें. साल के मध्य के बाद अष्टम भाव में गुरु का गोचर और चौथे भाव में राहु का गोचर में रहने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती है और अगर जिस जातक को सीने में, घुटनों में, कमर में या फिर सिर में किसी भी तरह की परेशानी है तो उनको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है.
इस साल अविवाहित जातकों का गुरु बृहस्पति के गोचर के कारण साल के मध्य तक विवाह तय होने की प्रबल संभावना हैं तो वहीं वैवाहिक जीवन के लिए विवाहित जातकों के लिए बेहतर होगा अगर वे संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं तो उनको इस साल संतान की भी प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 2025 में नौकरीपेशा के लिए अच्छा रहेगा विशेषकर बैंकिंग राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों के बहुत ही लाभदायक रहेगा. कार्य का तनाव थोड़ा बढ़ सकता है लेकिन इस से आपको उन्नति भी मिल सकती हैं और आपके कार्य से आपके सीनियर प्रभावित होंगे जिससे कि आपकी पोजीशन मजबूत होगी.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उपाय :
वृश्चिक राशि के जातकों को साल 2025 की शुरुआत हनुमानजी के मंदिर में उनका दर्शन करके उनका पूजन अर्चना करें.
9) धनु राशि का राशिफल 2024 (Sagittarius horoscope 2024) :
इस साल धनु राशि के लोगों को पैतृक संपत्ति से भी लाभ की संभावना रहेगी तो वही आय के साधन और स्त्रोत में भी वृद्धि होगी इसके अलावा धनु राशि के जातक इस साल शेयर बाजार में धन को लगाने के जगह किसी प्रॉपर्टी में लगाएं जहां आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. धनु राशि के जातकों के लिए 2025 लव लाइफ में उतार चढ़ाव लेकर आएगा, साल के शुरुआत में ही स्थिति बेहतर नहीं होगी और इस साल कुछ नए प्रेम संबंध बनेंगे तो वही कुछ पुराने प्रेम संबंधों में मनमुटाव या फिर अलग होने की भी स्थिति बन सकती हैं.
धनु राशि के जातकों का 2025 स्वास्थ्य की लेकर थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि साल की शुरुआत में ही शनि के प्रभाव से तनाव या फिर छोटी मोटी जैसे कि पाचन संबंधी समस्याएं और थकान की शिकायत हो सकती हैं तो वहीं सीने या हृदय से जुड़ी समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं. साल के शुरुआत में परिवार में कुछ विषम परिस्थिति पैदा होने से पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण हो सकता है खासकर माता से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं लेकिन साल के मध्य के बाद देव गुरु का गोचर सातवें भाव में होने से पारिवारिक जीवन सुखमय होगा, परिवार में सुख शांति और खुशियों भरा वातावरण बनेगा.
शनि के प्रभाव से मार्च माह तक कारोबार में परेशानी खड़ी हो सकती हैं लेकिन मई में बृहस्पति का सातवें भाव में रहने से कारोबार आगे बढ़ेगा फिर भी कारोबार जातकों को कुल मिलाकर 2025 में मेहनत अधिक और उम्मीद से कम आमदनी होने का संकेत हैं.
धनु राशि के जातकों के लिए उपाय :
धनु राशि के जातक साल की शुरुआत भगवान विष्णु के मंदिर में उनका दर्शन करके उनके पूजा करने के साथ करें और गुरुवार के दिन हो सकें तो व्रत रखें.
10) मकर राशि का राशिफल 2024 (Capricorn horoscope 2024) :
आर्थिक दृष्टि से साल 2025 मकर राशि के जातकों के लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है. इस साल मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहने के साथ गुरु बृहस्पति की कृपा से साल के मध्य तक धन लाभ का भी योग बन रहा है लेकिन मई महीने के बाद शनि और राहु के असर से अनावश्यक खर्चों में बढ़ोतरी होगी पर आप समझदारी से काम करके अपनी बचत को बनाए रखने में सफल होंगे.
साल के मध्य तक प्रेम संबंध विवाह में बदल सकते हैं लेकिन साल के मध्य के बाद गुरु की नीच दृष्टि का असर पड़ने पर प्रेम संबंधों में गलतफहमियों और तनाव पैदा होने का संकेत भी देता है इसलिए इस दौरान प्रेम संबंधों में कुछ सावधानी रखें जिससे कि किसी भी प्रकार का कोई अलगाव ना हो सकें. शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव मार्च तक रहने से पुराने रोग जैसे कि पेट और एसिडिटी, अपच, पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियां या कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना भी मानसिक तनाव का कारण बन सकता है.
मकर राशि के जातकों का 2025 में पारिवारिक जीवन मिलाजुला रहने वाला है साल के मध्य से द्वितीय भाव में राहु का गोचर परिवार में कुछ संपत्ति के विवाद का संकेत देती है जिससे कि भाई बहनों के साथ संबंधों में मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं. साल 2025 मकर राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए उन्नति वाला होगा मेहनत के अनुसार इनको प्रमोशन मिल सकता है. साल के मध्य माह के बाद नौकरी बदलने का अवसर भी मिलेगा आईटी, मार्केटिंग, मीडिया, बेकिंग और प्रशासन से जुड़े जातक के लिए बहुत बेहतर होने वाला है.
मकर राशि के जातकों के लिए उपाय :
मकर राशि के जातकों को रोजाना श्री रामचरितमानस का पाठ करना बहुत ही शुभदायक रहेगा हो सके तो गुरुवार और शनिवार को विष्णु सहस्त्रनाम का और सुंदरकांड का पाठ भी करें.
11) कुंभ राशि का राशिफल 2024 (Aquarius horoscope 2024) :
कुंभ राशि के जातकों के लिए 2025 आर्थिक दृष्टि से सुख समृद्धि के साथ ही धन लाभ भी देने वाला होगा. इस साल व्यापार में आमदनी में शानदार वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी वैसे साल की शुरुआत से लेकर मई माह तक धन भाव पर राहु एवं दूसरी ओर मार्च से लेकर साल के मध्य माह तक धन भाव पर शनि का प्रभाव रहने से अनावश्यक खर्चों और यात्राओं की अधिकता से जीवन में थोड़ा तनाव भी रहेगा, हो सकें तो इस समय किसी से कर्ज लेकर कोई कार्य ना करें और ना ही प्लॉट या फिर शेयर बाजार में कोई निवेश करें.
इस साल जो जातक अविवाहित हैं उनके लिए यह साल विवाह के योग लेकर आएगा तो वहीं विवाहित जातकों के लिए साल की शुरुआत शनि के वजह से कुछ मनभेद से होगा लेकिन साल के मध्य तक बृहस्पति इस मनभेद को दूर करेंगे इसलिए हो सकें तो इस साल अपने जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें हो सकता है कि काम का तनाव अधिक होने से जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा.
कुंभ राशि के जातकों का 2025 स्वास्थ्य की दृष्टि से अनुकूल नहीं रहेगा. इस साल शनि की साढ़ेसाती और राहु के प्रभाव से कुंभ राशि के जातकों को मानसिक और शारिरिक तनाव जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं, हो सकता है कोई पुरानी बीमारी इनको परेशानी में डाल सकती हैं. कुंभ राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन 2025 में कुछ विषम परिस्थितियों को पैदा कर सकती हैं. कुंभ राशि के नौकरीपेशा जातकों को साल के मध्य में किसी बदलाव को नहीं सोचें, हो सकता है कि अक्टूबर से आपको नए नौकरी के सुअवसर मिलेंगे.
कुंभ राशि के जातकों के लिए उपाय :
कुंभ राशि के जातकों को साल की शुरुआत श्री हनुमानजी के मंदिर जाकर उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए हो सकें तो साल के किसी शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में चोला अर्पित करें.
12) मीन राशि का राशिफल 2024 (Pisces horoscope 2024) :
इस साल मीन राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग है तो वहीं प्लॉट, मकान और वाहन खरीदने का भी शुभ संयोग बनेंगे इसके साथ इस साल घर निर्माण के काम में धन का खर्च होगा. मीन राशि के जातक अगर शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो साल के मध्य करना लाभकारी रहेगा तो वहीं साल के मध्य परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाएंगे जिससे धन खर्च होगा.
विवाह योग्य मीन राशि के जातकों को इस साल विवाह के प्रस्ताव भी मिलेंगे कुल मिलाकर मीन राशि के जातकों के लिए 2025 में लव लाइफ मिलाजुला रहने वाला होगा. मीन राशि के विवाहित जातक दांपत्य जीवन में थोड़ा सतर्क रहें, विवाद से बचकर रहें और अपनी वाणी पर काबू रखें.
साल 2025 नौकरी करने वाले लोगों को विदेश जाने का संयोग बनेगा. साल के मध्य के बाद शेयर बाजार या फिर संपत्ति में निवेश करना बेहतर और लाभदायक सिद्ध होगा.
मीन राशि के जातकों के लिए उपाय :
मीन राशि के जातकों को इस साल को बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाने के लिए हर गुरुवार को भगवान विष्णु जी की उपासना करने के साथ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी जरूर करना चाहिए.
उम्मीद है कि आपको पूरे साल का राशिफल से जुड़ा हुआ लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक मित्रों के बीच शेयर करें और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.