Sapne Mein Crow Dekhna | स्वप्न शास्त्र में हर सपने को विस्तार से बताया गया है की हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है और सपने हमें भविष्य में घटित होने वाले घटनाओं की ओर संकेत दिया करती है. कुछ लोग सपने में कई तरह के पक्षियों को देखा करते हैं उनमें से एक है कौवा. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कौवे को देखना अशुभ माना जाता है क्योंकि कौवा एक अशुभ पंछी होता है जिसका संबंध मृत्यु की देवता यमराज से माना जाता है. कहा जाता है कि अगर सपने में कौवा देखे तो यह किसी अनहोनी या किसी नुकसान होने का संकेत देती है लेकिन कई बार कौवे का दिखना शुभ भी होता है पर यह निर्भर करता है कि कौवा किस किस अवस्था में सपने में देखा गया है.
Sapne Mein Crow Dekhna | स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कौवा देखने पर यह क्या संकेत देती है :
1) सपनें में कौवें को पकड़ते दिखाई देना :
सपनें में आप अगर कौवा को पकड़ते दिखाई दे रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना आपके लिए शुभ संकेत की ओर इशारा करता है और यह सपनें देखने का अर्थ है कि आप अपने सभी मुश्किलों पर काबू पाने के साथ ही आप अपनी और अपनें परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करने वाले हैं.
जानें >> सपनें में भगवान गणेश को देखना क्या संकेत देती हैं
2) सपनें में कौवें को सिर पर बैठे हुए दिखाई देना :
सपनें में अगर कौवा आपके सिर पर बैठे दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है और इस तरह के सपनें देखने का अर्थ है कि कोई दुश्मन आपके घर- परिवार या फिर आपके कारोबार पर बुरी नजर बनाए हुए है.
3) सपनें में कौवें को उड़ते हुए देखना :
सपनें में कौवें को उड़ते हुए देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार अशुभ संकेत माना जाता है और इस प्रकार के सपनें को देखना मानसिक तनाव होने की ओर इशारा करती हैं और अगर आप व्यापारी हैं तो आपको धन हानि हो सकती है तो वही नौकरी पेशा वाले कि नौकरी की पगार कम हो सकती है या फिर छूट सकती हैं कुल मिलाकर सपनें में उड़ता हुआ कौवा देखना परेशानी को बढ़ा सकती है.
जानें >> सपनें में मृत परिजन को देखना क्या संकेत दिया करती हैं
4) सपनें में कौवें का चोंच मारते हुए देखना :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनें में कौवें का चोंच मारते हुए देखना किसी बुरी खबर आने का संकेत देती हैं और इस प्रकार के सपनें देखने का अर्थ इस ओर हैं कि आपके घर में किसी के बीमार होने का इशारा करती हैं या फिर परिवार का कोई सदस्य किसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो सकता है.
5) सपनें में कौवें के झुंड को देखना :
सपनें में अगर आपने कौवें के झुंड को देखा है तो यह सपनें संकट की ओर इशारा करता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपनें परिवार के किसी सदस्य को किसी भयानक बीमारी का सामना करने का संकेत देती हैं जिससे वो परेशानी में आ सकता हैं.
6) सपनें में कौवें खुद के ऊपर से उड़ते हुए देखना :
सपने में कौवे अगर आपके ऊपर से उड़ता हुआ दिखाई दे तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने देखने का अर्थ यह है कि आपका बुरा वक्त अब समाप्त होने वाला है.
जानें >> सपनें में सांप को अलग अलग रूप में देखने का क्या संकेत होता है
7) सपनें में कौवें को मरते हुए देखना :
सपने में कौवे को मरते हुए देखना बहुत ही अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत देती हैं कि किसी बड़ी दुर्घटना के कारण से परिवार के सदस्य की मृत्यु हो सकती है. यह सपना देखने के बाद भगवान की पूजा के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे आने वाली दुर्घटना टल जाएं.
उम्मीद है कि आपको स्वप्न से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही अन्य स्वप्न शास्त्र से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) सपनें में कौवें के झुंड को देखना क्या संकेत देती हैं ?
संकट की ओर इशारा करना .
2) सपनें में कौवें को पकड़ते हुए देखना क्या संकेत देती हैं ?
शुभ संकेत .
3) सपनें में कौवें को मरते हुए देखना क्या बतलाता हैं ?
किसी बड़ी दुर्घटना की ओर संकेत.
4) सपनें में कौवें को खुद के ऊपर से उड़ते हुए देखना क्या इशारा करती हैं ?
शुभ संकेत की ओर इशारा करना.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.