Devkinandan Thakur | देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज हिंदू पुराण, कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु माने जाते हैं जो कि कई सालों से देश ही नहीं विदेशों में भी श्रीमद्भागवत कथा, राम कथा, देवी भागवत और शिव महापुराण कथा का प्रवचन देते आ रहे हैं जिनको सुनने के लिए देश के ही नहीं विदेश में भी बसे भारतीय श्रद्धालु भी बहुत ही श्रद्धा भाव से कथा का श्रवण करते हैं. देवकीनंदन ठाकुरजी आजकल अपने विशाल दिव्य और भव्य सनातन धर्म संसद के आयोजन को लेकर काफी सुर्खियां में प्रचलित हुए क्योंकि इस आयोजन में इन्होंने लोगों को सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया जिसमें वो सफल भी रहें.
आपको बता दें कि परम् पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के पावन सानिध्य में आगरा उत्तर प्रदेश में श्रीमद्भागवत कथा एवं लक्ष्मी यज्ञ का भव्य आयोजन 08 से 14 दिसंबर किया गया और इस कथा में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर सनातन धर्म के प्रति अपने विश्वास को जताया और गुरुदेव ने भी इस कथा में भक्तों को बताया कि यदि हम भगवान की सच्चे मन और श्रद्धा से पूजा करते हैं तो भगवान स्वंय चलकर हमारे पास आते हैं और सनातनियों को अपने शास्त्रों, पूर्वजों, और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और इसे अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए.
पूज्य श्री ठाकुरजी महाराज की आगामी कथा :
परम् पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुरजी के पावन सानिध्य में श्री रामकथा एवं बालाजी महोत्सव का भव्य आयोजन 15 से 21 दिसंबर 2024 को दोपहर 03 : 30 बजे से 07 बजे के बीच जेएमडी टेंट के सामने, जापानी पार्क, रोहणी दिल्ली में किया जाएगा और यह आयोजन विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस भव्य और दिव्य आयोजन में देश के कोने कोने से भक्तों का आगमन होगा.
कथा | श्री रामकथा एवं बालाजी महोत्स |
कथा वाचक | श्री देवकीनंदन ठाकुरजी |
कथा की तिथि | 15 दिसंबर 2024 से 21 दिसंबर 2024 |
कथा का समय | दोपहर 03:30 बजे से 07 बजे के बीच |
कथा का स्थान | जेएमडी टेंट के सामने, जापानी पार्क, रोहणी, दिल्ली |
इस दिव्य श्री रामकथा एवं बाला महोत्सव का सीधा प्रसारण सभी भक्तजन और श्रद्धालु पूज्य देवकीनंदन ठाकुरजी के यूट्यूब चैनल के द्वारा या फिर आस्था चैनल के माध्यम से पूज्य श्री महाराज की अमृतवाणी का श्रवण करके अपने जीवन को सार्थक और आनंदित करें वैसे देश की राजधानी दिल्ली आप किसी भी राज्यों व प्रांतों से आ सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार जुड़ा हुआ यह जानकारी पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपनी परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य कर सके और ऐसे ही सनातन समाचार से जुड़ी जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
देवकीनंदन ठाकुर जी की अगली कथा दिसंबर 2024 में कहाँ है ?
15 से 21 दिसंबर 2024 से दिल्ली में
देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा दिल्ली में कब से है?
15 से 21 दिसंबर 2024 से
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.