Cancer Horoscope 2025 | साल 2025 शुरू होने वाला है और हर किसी की जिज्ञासा होती है कि उसके लिए नया साल कैसा रहेगा. नए साल में क्या उसके सभी सपने पूर्ण होंगे या फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ज्योतिष के अनुसार बारह राशियों में कई ऐसी राशि हैं जिनके लिए साल 2025 लकी हो सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी राशि हैं जिनको नए साल में सतर्क रहना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में बारह राशियों में कर्क राशि चौथे नंबर का है जिसका स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. कर्क राशि के लिए 2025 बहुत कुछ नया लाने के साथ ही जीवन में खुशियां भी आ सकती है.
जानते हैं साल 2025 कर्क राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा :
1) आर्थिक राशिफल :
साल 2025 आर्थिक दृष्टिकोण से कर्क राशि के जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है.रुके हुए धन की प्राप्ति का योग बनेंगे इसके अलावा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भाइयों का भी पूरा सहयोग मिलेगा. इस साल कर्क राशि वाले लोगों की आमदनी में वृद्धि होगी और अचानक से कहीं से धन प्राप्ति का भी योग बन रहा है. साल के मध्य के बाद अष्टम भाव में राहु का गोचर और नवम भाव में शनि का गोचर होने से आर्थिक रूप से जोखिम उठाने के मामलों सतर्कता बरतने का संकेत देता है इसलिए धन के निवेश के मामले में विशेष रूप से सावधानी जरूर रखें.
2) स्वास्थ्य राशिफल :
कर्क राशि के जातकों को 2025 स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखने की आवश्यक हैं खासकर आस्थमा के रोगी सावधानी रखें जिससे कि कई समस्याओं से बचा जा सकता हैं. इस साल ब्लड प्रेशर, लीवर के रोगी व्यक्ति को थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं तो वहीं त्वचा और खांसी से जुड़े रोग होने की संभावना रहेगी लेकिन मई के बाद स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा. नियमित रूप से चेकअप करवाते रहें और हो सकें तो तनाव से खुद को दूर रखने का प्रयास करें.
3) लव लाइफ राशिफल :
लव लाइफ के मामले में कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2025 के मध्य तक की स्थिति अनुकूल रहने वाली हैं. इस साल इन राशि के लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत ही सुखमय रहेगा तो वहीं परिवार में भी खुशी का वातावरण बनेगा. जब देवगुरु बृहस्पति का साल के मध्य के बाद गोचर बारहवें भाव पर होगा तो कर्क राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों के प्रस्ताव का योग बनेगा कुल मिलाकर 2025 कर्क राशि लव लाइफ का मिला जुला प्रभाव रहेगा.
4) करियर और कारोबार राशिफल :
साल 2025 में कर्क राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए मनमुताबिक उन्नति वाला होगा खासकर टीचिंग, बैंकिंग, और आईटी से जुड़े लोग को लाभ मिलेगा हो सकेगा नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है या फिर जॉब को बदलने की भी संभावना रहेगा तो वही व्यवसाय से जुड़े जातको के लिए यह साल उन्नति वाला रहेगा क्योंकि साल की शुरुआत में सप्तम स्थान पर गुरु ग्रह के असर से कारोबार में उन्नति होगी और व्यापार में भाइयों का भी पूरा सहयोग मिलेगा.
5) पारिवारिक और सामाजिक जीवन राशिफल :
साल 2025 में कर्क राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा लेकिन व्यवसायिक व्यवस्था के वजह से परिवार को समय नहीं दे सकेंगे फिर भी परिवार में सुख – शांति का माहौल बना रहेगा पाँचवे स्थान पर गुरु ग्रह के दृष्टि के असर से बच्चों की उन्नति होगी तो वहीं अगर संतान विवाह योग्य है तो साल के मध्य तक विवाह अवश्य हो जाएगा. इस साल कर्क राशि के नवविवाहित जातक को संतान की प्राप्ति भी हो सकती हैं.
कर्क राशि के जातकों के लिए उपाय :
कर्क राशि के जातकों को भगवान शिव का अभिषेक करने के साथ हर सोमवार का व्रत रखें और सोमवार को चावल का दान करें. कर्क राशि के जातक गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का जैसे केला या बेसन की लड्डू को मंदिर में दान करें और हो सकें तो पूर्णिमा को विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें और अगर साल भर श्री दुर्गा चालीसा का पाठ इस राशि के जातक करें तो इनके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
उम्मीद है कि आपको कर्क राशि का राशिफल 2025 से जुड़ा लेख पसन्द आया होगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही अन्य राशि के राशिफल से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhndi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) कर्क राशि का स्वामी ग्रह कौन सा ग्रह है ?
चंद्रमा.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.