Pandit Pradeep Mishra | नांदेड़ की पवित्र भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सानिध्य में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 23 अगस्त से 29 अगस्त तक होने जा रहा है. इस कथा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) आयोजन समिति की ओर से बहुत जोर शोर से तैयारी चल रही हैं. नांदेड़ की इस शिव महापुराण की कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का उम्मीद जताई जा रही हैं क्योंकि पण्डित प्रदीप मिश्राजी की शिव महापुराण की कथा का आयोजन जहां भी होती है उनके कथा को सुनने के लिए उस नगर के साथ पड़ोसी राज्यों और प्रांतों से श्रद्धालुओं का कुंभ का मेला लगता है चाहे कितनी ही प्रचण्ड गर्मी रहे या फिर मूसलाधार बारिश हो रही हो शिव भक्तों का भगवान शिव के प्रति विश्वास और भरोसा देखने को मिलता है, हर तरफ से एक ही गूंज “बोल बम का नारा हैं बाबा एक सहारा है”.
आपको बता दें सावन के इस पावन माह में पंडित प्रदीप मिश्राजी के तत्वावधान में “आओ करें भव्य विशाल कावड़ यात्रा” 17 अगस्त 2024 को सुबह के 09 बजे से सीवन नदी तट से आरंभ होकर कुबेरेश्वर धाम सीहोर तक किया गया. इस भव्य और विशाल कावड़ यात्रा में देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. यह कावड़ यात्रा लगभग दस (10) किलोमीटर की दूरी यानि कि सीवन नदी से शुरू होकर जगदीश मंदिर चौराहा से कोतवाली चौराहा मेन रोड होते हुए इंदौर नाका से होकर कुबेरेश्वर धाम चितवालिया हेमा सीहोर (मध्यप्रदेश) पँहुची.
Pandit Pradeep Mishra | पंडित प्रदीप मिश्राजी की नांदेड़ में होने वाली कथा :
पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से 23 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक शिवमहापुराण कथा दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच श्री कुबेरेश्वर धाम, मोदी ग्राउंड, कौठा नांदेड़ में किया जायेगा. यह कथा “बारा ज्योर्तिलिंग शिवमहापुराण कथा” के नाम से होगी और इस कथा का आयोजन श्री शिवमहापुराण कथा समिति जिल्हा, नांदेड़ के द्वारा किया जा रहा है जिसके आयोजक डॉ श्री शिवराज एकनाथराव नांदेडकर और श्री प्रशांत सूर्यकांत राव पातेवार हैं. इस कथा को भव्य और सफल बनाने के लिए आयोजकों और आयोजन समिति की ओर से बहुत ही बेहतर व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी भी शिवभक्तों को कोई भी समस्याओं से गुजरना नहीं पड़े इसके साथ ही आयोजकों और आयोजन समिति ने नादेड़वासियों से अपील किया कि नांदेड़ शहर में होने वाली इस दिव्य और भव्य शिवमहापुराण कथा को सफल बनायें और अपने जीवन को सार्थक करें
कथा | श्री बारा ज्योर्तिलिंग शिवमहापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | डॉ श्री शिवराज एकनाथराव नांदेडकर और श्री प्रशांत सूर्यकांत राव पातेवार |
कथा की तिथि | 23 अगस्त से 29 अगस्त 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | श्री कुबेरेश्वर धाम, मोदी ग्राउंड, कौठा नांदेड़ |
How to Reach Nanded Maharashtra | कथा स्थल नांदेड़ महाराष्ट्र कैसे पहुँचे :
नांदेड़ महाराष्ट्र का एक शहर हैं जो कि मुंबई से 575 km की दूरी पर, हैदराबाद से 293 km की दूरी पर है तो वहीं औरंगाबाद सर 255 km की दूरी पर हैं और नांदेड़ वायुमार्ग, रेलमार्ग और सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है. नांदेड़ से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन हजूर साहिब नांदेड़ रेलवे स्टेशन है (जिसका कोड NED) और सबसे निकटतम हवाई अड्डा श्री गुरु गोबिंद सिंह हवाई अड्डा हैं जो कि नांदेड़ शहर में स्थित एक घरेलू हवाई अड्डा हैं अगर आप इस जिले के आसपास रहते हैं तो आप कथा स्थल बस के द्वारा या फिर अपने वाहन से भी पहुंच सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह जानकारी पसंद आई होगी तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों की भी शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इस कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का रसपान करके अपने जीवन को सार्थक कर सके.
FAQ – सामान्य प्रश्न
नांदेड़ महाराष्ट्र में 23 अगस्त से होने वाली शिव महापुराण की कथा किनके श्रीमुख से होगी ?
पंडित प्रदीप मिश्राजी (सीहोर वाले)
नांदेड़ महाराष्ट्र में कब से कब तक के बीच शिव महापुराण होगी ?
23 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.