Vidur Niti | हर कोई अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करना चाहता है लेकिन बहुत मेहनत करने के बावजूद भी सफलता और सही परिणाम नहीं मिल पाता है और ऐसे स्थिति में व्यक्ति जब बहुत मेहनत करने के बाद हार जाता हैं तो निराश और हताश होकर अपने लक्ष्य को छोड़ देता है लेकिन अगर लाख कोशिशों के बाद भी जीवन में सफलता नहीं मिल रही है तो महात्मा विदुर की कुछ बातों को अवश्य याद रखना चाहिए क्योंकि महात्मा विदुर महाभारत के वह पात्र थे जिनको संपूर्ण वेदों और शास्त्रों का ज्ञान था और इन्हीं सभी ज्ञानों का संग्रह विदुर नीति के नाम से जानी जाती है और महात्मा विदुर द्वारा बताई गई नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितना कि उस समय में थी यही कारण है कि वर्तमान समय में इनके नीतियों को अपनाकर जीवन में सफलता प्राप्त किया जा सकता हैं.
जानते हैं महात्मा विदुर की उन नीतियों को जिनको अपनाकर जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती हैं :
1) सत्य और ईमानदारी को सबसे ऊपर रखे :
महात्मा विदुर कहते हैं कि जीवन में सत्य और ईमानदारी को सबसे ऊपर रखना चाहिए क्योंकि झूठ और छल से प्राप्त किया गया सफलतम बहुत लंबे समय तक नहीं रहती है इसलिए अगर जीवन में सफल होना चाहते हैं तो सत्य और ईमानदारी से हर काम को करते रहें सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी.
2) लोभ और क्रोध से बचें :
विदुर नीति के अनुसार व्यक्ति को सदैव लोभ और क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि लोभ व्यक्ति को अंधा बना देता है तो वहीं क्रोध बुद्धि का नाश कर देता है इसलिए वह व्यक्ति हर हाल में सफलता को प्राप्त करता हैं जो मन और इच्छाओं पर नियंत्रण कर लेता हैं.
3) हर परिस्थितियों में धैर्य और संयम को रखें :
महात्मा विदुर की नीति कहती है कि हर व्यक्ति को सदैव धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए क्योंकि किसी को भी रातों – रात सफलता नहीं मिलती हैं इसके लिए सही दिशा के साथ सही सोच के साथ कार्य करना पड़ता है इसलिए मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में व्यक्ति को मन और दिमाग को शांत रखना चाहिए.
4) कम बोलें :
महात्मा विदुर कहते हैं कि कम बोलने वाले व्यक्ति सदैव सोच – समझकर ही अपनी बातें को रखते हैं यही कारण है कि ऐसे व्यक्ति को समझदार माना जाता है जिनके विचारों को भी बहुत अहमियत दिया जाता हैं क्योंकि इस तरह के व्यक्ति हर कार्य को बहुत ही सोच – समझकर किया करते हैं.
उम्मीद है कि आपको विदुर नीति से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही विदुर नीति से जुड़े अन्य लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहे madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) महात्मा विदुर किस समय के पात्र थे ?
महाभारत समय के.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.


