Chaitra Navratri 2023 | सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का खास महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. नवरात्रि में भक्तों मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति में लीन रहते हैं. यह तो हम सभी जानते हैं कि मां दुर्गा का वाहन सिंह है.
लेकिन नवरात्र में दुर्गा माता का आगमन दिनों के अनुसार अलग – अलग सवारी पर होता है, इसके साथ ही अलग-अलग सवारी पर माता का आगमन का फल भी अलग -अलग होता हैं. चलिए जानते है 22 मार्च 2023, दिन बुधवार से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2023) में माता का आगमन किस सवारी पर हो रहा है और वो कैसा फल देने वाला है.
शास्त्रों के अनुसार :
- नवरात्र का पहला दिन सोमवार और रविवार होने पर दुर्गा माता हाथी पर सवार होकर आती है, जिसका परिणाम फल ये होता है कि उस साल ज्यादा बारिश होता है.
- नवरात्र का अगर पहला दिन शनिवार और मंगलवार हो तो दुर्गा माता घोड़े पर सवार होकर आती है, जिससे पड़ोसी देशो से युद्ध की आशंका बढ़ जाती हैं.
- नवरात्र का अगर पहला दिन गुरुवार और शुक्रवार हो तो दुर्गा माता डोली पर सवार होकर आती हैं, जिससे महामारी का भय बना रहता है.
- नवरात्र का पहला दिन बुधवार होने पर दुर्गा माता नौका (नाव) पर सवार होकर आती है, जिससे कि सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है.
इस साल 2023 चैत्र नवरात्रि 22मार्च बुधवार से शुरू हो रहा है यानि इस चैत्र नवरात्र में दुर्गा माता का आगमन नौका पर होगा जो कि अच्छा फलदायी ओर सभी की मनोकामना पूरी करने वाला होगा.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.