Narak Chaturdashi 2024 | सनातन धर्म में नरक चतुर्दशी को बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है और यह दीवाली की पांच दिवसीय त्यौहार में से दूसरे दिन आती हैं जो की कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी, छोटी दीवाली और रूप चतुर्दशी भी कहा जाता हैं मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से पूजन करने वाला सभी पापों से मुक्त होकर स्वर्ग को प्राप्त करता है. नरक चतुर्दशी के दिन यम का दीपक जो की बारह (12) दीये होते हैं जलाए जाते हैं मान्यता है कि इससे अकाल मृत्यु नहीं होती हैं कहीं-कहीं ऐसी धार्मिक मान्यता है इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था इसलिए यदि आयु या फिर स्वास्थ्य की कोई परेशानी हो तो इस दिन किए गए उपाय काफी असरदार मानी जाती है.
Narak Chaturdashi 2024 | साल 2024 में नरक चतुर्दशी कब है और क्या शुभ मुहूर्त हैं:
हिंदू पंचांग के अनुसार नरक चतुर्दशी यानी की छोटी दीवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चौदस (चतुर्दशी) को मनाई जाती है और इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत होगी 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार की दोपहर की 01 बजकर 15 मिनट से लेकर 31 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार की दोपहर 03 बजकर 52 मिनट तक.
साल 2024 में नरक चतुर्दशी का पर्व 31 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी.
अभ्यंग स्नान करने का शुभ मुहूर्त : 31 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार की सुबह 05 बजकर 18 मिनट से लेकर सुबह की 06 बजकर 32 मिनट तक ( कुल अवधि 1 घँटा 13 मिनट )
नरक चतुर्दशी को रूप चौदस और नरक निवारण क्यों कहा जाता हैं? जाने इसके पीछे की पौराणिक कथा.
Narak Chaturdashi Puja Vidhi | नरक चतुर्दशी की पूजा विधि :
1) नरक चतुर्दशी से पहले आने वाली कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन एक लोटे में जल भर के रखा जाता है जिसको नरक चतुर्दशी के लिए नहाने वाले पानी में मिलाकर स्नान किया जाता है माना जाता है कि ऐसा करने से नरक के भय से मुक्ति मिलती है.
2) नरक चतुर्दशी के दिन शरीर पर तिल के तेल से मालिश करके चिरचिरी के पत्ते को सिर के ऊपर से चारों ओर तीन बार घुमाकर स्नान करें.
3) स्नान करने के बाद दक्षिण दिशा की ओर यमदेव से हाथ जोड़कर प्रार्थना करना चाहिए कहा जाता है ऐसा करने से व्यक्ति के द्वारा साल भर किए गए पापों का नाश हो जाता है.
4) नरक चतुर्दशी के दिन यमराज के लिए सरसों तेल का दीपक घर के प्रवेश द्वार से बाहर की ओर लगाना चाहिए इस दिन शाम के समय सभी देवता का पूजन करने के बाद सरसों तेल का दिया को जलाकर घर की चौखट के दोनों तरफ घर के बाहर और कार्यस्थल के मुख्य द्वार या प्रवेश द्वार पर रखना चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने से घर में हमेशा के लिए लक्ष्मी जी निवास करती है.
5) नरक चतुर्दशी के दिन आधी रात्रि काल में घर में मौजूद बेकार के सामान को बाहर निकाल देना चाहिए कहा जाता है कि नरक चतुर्दशी की अगले दिन दिवाली पर घर में माता लक्ष्मी प्रवेश करती है इसलिए घर से गंदगी को निकाल देना चाहिए ताकि घर की दरिद्रता दूर हो सके.
6) नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा जरूर करनी चाहिए क्योंकि माना जाता है कि ऐसा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है.
नरक चतुर्दशी क्यों मनाई जाती है? जानेगें इसके पीछे की पौराणिक कथा को.
Narak Chaturdashi Ke Upay | नरक चतुर्दशी के दिन किए गए उपाय को :
1) नरक चतुर्दशी के दिन कुलदेवी, कुलदेवता और पितरों के नाम से दीपक को जलाना चाहिए.
2) नरक चतुर्दशी के दिन काली मां की पूजा करनी चाहिए माना जाता है कि कहीं-कहीं इस दिन को काली माता के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है यही कारण है कि इस दिन को काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है.
3) नरक चतुर्दशी के दिन दीपक की रोशनी से पितरों को अपने लोक का रास्ता प्राप्त होता है जिससे वे प्रसन्न हो जाते हैं मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन दीपदान करने से संतान सुख की प्राप्ति के साथ ही वश में भी वृद्धि होती है.
Narak Chaturdashi Ke Mahatv | आइए अब जानते हैं नरक चतुर्दशी के महत्व को :
नरक चतुर्दशी दीवाली से एक दिन पहले और धनतेरस के एक दिन बाद मनाया जाता हैं.मान्यतानुसार इस दिन मृत्यु के देवता भगवान यमराज की पूजा करने की परंपरा है क्योंकि ऐसा करके अकाल मृत्यु से मुक्ति और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की जाती हैं. इस पर्व को नरक से मुक्ति पाने वाला कहा जाता हैं माना जाता हैं कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध करके सोलह हजार एक सौ कन्याओं को नरकासुर के कारागार से मुक्त कराकर उन सभी का सम्मान किया था. नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले तिलतेल लगाकर अपामार्ग की पत्तियों को जल में डालकर स्नान करना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से सिर्फ अलौकिक सुंदर और रूप की ही नहीं प्राप्ति होती जबकि स्वास्थ्य की सारी समस्याएं भी दूर हो जाती है.
उम्मीद है कि आपको नरक चतुर्दशी से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों और दोस्तों के बीच शेयर करें और ऐसे ही पर्व त्यौहार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) हिन्दू पंचाग के अनुसार नरक चतुर्दशी कब मनाई जाती हैं ?
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि.
2) नरक चतुर्दशी के दिन किनकी पूजा होती हैं ?
यमराज.
3) साल 2024 में नरक चतुर्दशी कब मनाई जाएगी ?
31 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार.
4) नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने किस राक्षस का वध किया था ?
नरकासुर राक्षस.
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.