Pandit Pradeep Mishra | हरियाणा की पावन धरा पर एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सानिध्य में पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन फरीदाबाद में होने जा रही है. इस साल हरियाणा में इससे पहले भी सिरसा, रेवाड़ी और गुड़गांव में शिवमहापुराण कथा का दिव्य और भव्य आयोजन किया गया है लेकिन गुड़गांव की कथा अतिवृष्टि के कारण से ऑनलाइन कथा का आयोजन किया गया था लेकिन फरीदाबाद में होने वाली पांच दिवसीय कथा की तैयारी बहुत ही जोर-शोर से शुरू हो गई है क्योंकि पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण की कथा जहां कहीं भी होती है उनकी कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से यहां तक की दूसरे राज्यों व प्रांतों से श्रद्धालुओं का जनसैलाब आती है चाहे मौसम साथ दे या ना दे लेकिन शिव भक्तों का भगवान शिव के प्रति विश्वास कम नहीं होता, इन भक्तों को इतना विश्वास होता है कि दुख कष्टों में नाते रिश्तेदार छोड़ दें पर बाबा के ऊपर किया गया भरोसा उनको हर परेशानियों से निकल ही देगा.
आपको यहां बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) में 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 पांच दिवसीय ” श्री चन्देश्वर, सोमेश्वर शिव महापुराण ” कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में शिव भक्तों का जन सैलाब आती हैं और इस कथा में गुरुदेव ने बहुत ही सहज और सरल शब्दों में आज की बहन और बेटियां को शिक्षा देते हुए कहा कि – “आज प्रण लो अपने अंदर दुर्गा बनाएं, काली बनाएं झांसी की रानी बनाएं पर लव जिहाद का शिकार मत बनाएं. अपने भीतर वो बल उत्पन्न करों कि मैं अपना सनातन धर्म छोड़कर दूसरा धर्म स्वीकार नहीं करूंगी.”
Pandit Pradeep Mishra | आइए अब जानते हैं आने वाली कथा के बारे में विस्तार से :
पंडित प्रदीप मिश्राजी के मुखारविंद से पांच दिवसीय शिव महापुराण की कथा (Shiv Mahapuran Katha) का भव्य आयोजन 04 नवंबर से 08 नवंबर 2024 को दोपहर 01 बजे से 04 बजे के बीच आईएमटी ग्राउंड सेक्टर 66 फरीदाबाद में होने जा रहा है. यह कथा सन्देश्वर शिव महापुराण कथा के नाम से किया जाएगा जिसके मुख्य आयोजक प्रवीण पराशर जी हैं. इस कथा को लेकर आयोजक के साथ साथ सभी फरीदाबाद के शिव भक्त बहुत उत्साहित हैं और कथा के बारे में आयोजक प्रवीण पराशरजी ने बताया कि 03 नवंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और भक्तों और श्रद्धालुओं के रहने और खाने की व्यवस्था पंडालों में ही कि गई हैं इसके साथ ही यहां पर बड़े बड़े पंडाल लगाएं गए हैं जिसमें लगभग लाखों शिव भक्त शिव महापुराण कथा का श्रवण कर सकेंगे इसके अलावा पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था की गई हैं जिससे कि यहां आने वाले किसी भी शिव भक्तो को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़े.
कथा | सन्देश्वर शिव महापुराण कथा |
कथा वाचक | श्री पंडित प्रदीप मिश्रा |
मुख्य आयोजक | श्री प्रवीण पराशर |
कथा की तिथि | 04 नवंबर से 08 नवंबर 2024 |
कथा का समय | दोपहर 01 बजे से 04 बजे |
कथा का स्थान | आई.एम.टी. ग्राउंड सेक्टर-66, फरीदाबाद |
How to Reach Faridabad | कथा स्थल फरीदाबाद कैसे पहुंचे :
कथा स्थल आप अपने सुविधानुसार अपने वाहन के द्वारा पहुँच सकते हैं लेकिन अगर आप दूसरे राज्य या प्रांतों से आ रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन फरीदाबाद हैं जो कि कथा स्थल से मात्र 13 km की दूरी पर है वैसे आप वल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं क्योंकि यहां से कथा स्थल की दूरी केवल 06 km की दूरी पर है इन दोनों स्टेशन के साथ साथ बस स्टैंड से भी आपको औटो या फिर ईरिक्शा आसानी से मिल जायेंगे लेकिन अगर आप मेट्रो से आ रहे हैं तो सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजा नहारलागून सिंह मेट्रो स्टेशन हैं जो कि कथा स्थल से मात्र 07 km की दूरी पर है.
अगर आप इन क्षेत्रों के आसपास से सम्बंधित रखते हैं तो कथा स्थल अवश्य पहुंच कर अपने जीवन को सार्थक और कथा को सफल बनाए.
उम्मीद है कि आपको सनातन समाचार से जुड़ा हुआ यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने परिजनों दोस्तों के बीच शेयर करें जिससे कि उन्हें भी इन कथा के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी इस कथा में शामिल होकर अपने जीवन को सार्थक कर सकें और ऐसे ही अन्य सनातन समाचार से जुड़े लेख को पढ़ने के लिए जुड़े रहें madhuramhindi.com के साथ.
FAQ – सामान्य प्रश्न
1) फरीदाबाद में आयोजित शिव महापुराण किस नाम से होगा ?
सन्देश्वर शिव महापुराण कथा
2) फरीदाबाद में शिव महापुराण कब से कब तक होगा ?
04 नवंबर से 08 नवंबर 2024
3) किसके मुखारविंद से फरीदाबाद में शिव महापुराण कथा की जायेगी ?
पंडित प्रदीप मिश्राजी (सीहोर वाले)
अस्वीकरण (Disclaimer) : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना ज़रूरी है कि madhuramhindi.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता हैं.